November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर20जून*नेत्र दान : किशन धूत की आंखों से दो दृष्टि विहीनो को मिलेगी रोशनी*

जोधपुर20जून*नेत्र दान : किशन धूत की आंखों से दो दृष्टि विहीनो को मिलेगी रोशनी*

जोधपुर20जून*नेत्र दान : किशन धूत की आंखों से दो दृष्टि विहीनो को मिलेगी रोशनी*
महेश्वरी मोहल्ला, केरू गांव जोधपुर निवासी किशन धूत पुत्र श्री जसराज जी धूत उम्र मात्र 35 वर्ष बडली भेरूजी दर्शनार्थ गए। वहां स्थित तालाब में मछलियों को दाना देते हुए तालाब में गिर गए। तुरंत ही मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया। मृतक ने परिजनो को पूर्व में अपनी मृत्यु पर नेत्र दान की भावना प्रकट कर रखी थी। किशन के चाचा रामस्वरूप धूत व श्रीमती लीला फोफलिया ने भारत विकास परिषद, मुख्य शाखा के सचिव श्री सुरेश भूतडा व कैलाश राठी को मृतक की नेत्र दान की इच्छा बताई। इनकी सूचना पर आई बैंक की टीम समाजसेवी पुखराज अग्रवाल के नेतृत्व में एम डी एम की मोर्चरी पहुंच दोनो नेत्रों के कॉर्निया आई टेक्नीशियन कुनाराम द्वारा प्राप्त किए गए। ये कॉर्निया आई बैंक मुख्यालय जयपुर भिजवाए गए। वहां दान में प्राप्त इन कोर्नियो को दृष्टि विहीन दो व्यक्तियों को प्रत्यारोपित किए जायेंगे। आई बैंक मृतक के परिजनो व सेवा में सहयोगियों का आभार प्रकट करती है।