जोधपुर20जुलाई*श्रावण मास में न्यू पावर हाउस परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत
जोधपुर/ आज न्यू पावर हाउस परिसर में अधीक्षण अभियंता मुख्य अभियंता पर्यावरण प्रेमी अशोक कुमार शर्मा ने पर्यावरण संदेश देकर वर्षा होने की खुशी में पवित्र वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम जोधपुर में भी आयोजित किया।इसके पहले ए.के.शर्मा ने पूरे वृत स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में मनीषा मोहनोत, कविता वासवानी, सुमनेश व्यास,मनीषा जांगिड़ संगीता मिश्रा,एस.के.सोनी, शुभम सिंह,संगीता गहलोत, निखिल सिंह,दीपक सुथार,अर्जुन चौधरी, शंभू सिंह, ,हेमंत सिंघल, अर्जुन सिंह उपस्थित रहे तथा सभी ने शपथ ली कि श्रावण मास में लगातार पौधे लगाकर परिसर को हरा-भरा किया जाएगा ।
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*प्राथमिक विद्यालयों के एकीकरण के फैसले के खिलाफ भीम आर्मी-जय भीम संगठन का विरोध प्रदर्शन
अयोध्या8जुलाई25*रास्ते में निर्माण को लेकर दो पक्षों में तनाव,दोनों पक्षों के 14 लोगो का शान्ति भँग की आशंका में हुआ चालान
अयोध्या8जुलाई25*दो महीने से विधुत संकट का दंश झेल रहे ग्रामीणों का फूटा गुस्सा