जोधपुर19सितम्बर*लायंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति द्वारा दस दिवसीय गणेश उत्सव संपन्न*
अध्यक्ष कुसुम लता परिहार ने बताया कि लायंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति द्वारा गणेश चतुर्थी के दिन से आज तक आदिनाथ नगर में गणेश प्रतिमा स्थापित की गई 10 दिन तक पूजा अर्चना की गई आज अंनत चतुर्दशी के दिन पूजा अर्चना करके गणेश आरती के साथ पूजा संपन्न की गई
गणपति बप्पा मोरिया उद्घघोष के साथ प्रतिमा पर गुलाल व पुष्पों की वर्षा करते हुए यथा स्थान पर (पूजा स्थल) पर विराजमान कर दी सह सचिव अमिता जांगिड़ ने बताया कि सनातन धर्म व राजस्थानी संस्कृति के अनुसार विघ्नहर्ता का विसर्जन नहीं करना चाहिए विघ्नहर्ता हमारे कष्ट और बाधाएं दूर करते हैं इसलिए उनका विसर्जन नहीं करके यथा स्थान पर विराजमान कर देना चाहिए व मेंबरशिप डायरेक्टर आरती सोलंकी जी ने बताया कि लायंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति द्वारा आगे भी राजस्थानी संस्कृति को ध्यान में रखते हुए व महिला सशक्तिकरण वह स्लम एरिया में सेवा की कई सेवा गतिविधियों का आयोजित होने जा रही है हैं प्रांत पाल संजय भंडारी जी द्वारा आज जीव दया पर भी कार्यक्रम दिया गया अध्यक्ष कुसुम लता परिहार द्वारा सुबह गौशाला में गायों को चारा डाला गया
मौजूद दि्वजोत सिंह परिहार सूरज शर्मा योगेश पटेल जीनल जांगिड़ इत्यादि
More Stories
*कानपुर07अगस्त25*पनकी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
मथुरा6अगस्त25*भारतीय किसान यूनियन (भानू) कृषको की समस्याओं के समाधान हेतु ग्यारह सूत्रीय मांगों के संबंध में डी एम को ज्ञापन*
*राजस्थान 7अगस्त25*में दर्ज मौसम अपडेट: 07 अगस्त2025*