जोधपुर19जनवरी25* वार्ड नं 53 उत्तर में नहर मरम्मत कवरिंग व सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया।
नगर निगम जोधपुर उत्तर वार्ड नं 53 के कागा कागड़ी में नहर मरम्मत कवरिंग व सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री जननायक श्री अशोक गहलोत जी के आशीर्वाद से पूर्व राज्यमंत्री श्री राजेंद्र सिंह जी सोलंकी महापौर श्रीमती कुंती जी देवडा, उप महापौर श्री अब्दुल करीम जी जोनी, जिला अध्यक्ष श्री सलीम खान जी मंडल अध्यक्ष श्री पुरणप्रकाश जी मेघवाल पार्षद श्री जितेन्द्र जी सामरिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री थावर दास जी खींची , श्री अरविंद जी गहलोत , श्री चेतन जी जयपाल , श्री इकबाल मौलानी, श्री हुकमीचंद सामरिया , श्री शंभुलाल खींची , श्री ताराचंद कोली , श्री अब्दुल गनी भाभा , श्री मोहम्मद यूसुफ , श्री अब्दुल मजीद, श्री जगदीश चंदेल , श्री रमजान खान , श्री सुरेश पंवार ,श्री जितेंद्र मेघवाल , श्री भेरूप्रसाद भील , श्री पिन्नूलाल जयपाल , श्री नंदकिशोर इणकिया , श्रीमती सायरा बाई , श्रीमती सीता भील , श्री अब्दुल रजाक ,श्री सलाउद्दीन , श्री आनंद खींची , श्री हेमंत चावला , श्री अब्दुल हाकिम , श्री फखरुद्दीन , श्री मुकेश पंवार , श्री महेश चौहान ,श्री गोविंद सुथार , श्री टेकचंद नागौरी , श्री अभिषेक नागौरी , श्री मुकेश कोली , श्री मोहम्मद रिजवान , श्री अनवर खान , श्री हरीश सेज़ू , श्री प्रकाश राठौड़ , श्री संदीप ओटवाल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व् क्षेत्रवासी उपस्थित रहे
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..