जोधपुर19जनवरी*भारत भूषण शर्मा जांगिड़ समाज के प्रवक्ता व पंकज जायलवाल मीडिया प्रभारी नियुक्त*
रिपोर्टर चेतन चौहान
जोधपुर। श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत जोधपुर के निर्विरोध पदाधिकारियों द्वारा अपनी कार्यकारिणी का गठन करते हुए श्री जांगिड़ पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल तथा उनकी समस्त कार्यकारिणी व पदाधिकारियों के द्वारा समाज में होने वाले सामाजिक व राजनीतिक कार्यक्रम को समाज के समक्ष लाने व बतलाने के लिए समाज के सीनियर अधिवक्ता भारत भूषण शर्मा को जांगिड़ समाज प्रवक्ता नियुक्त किया गया साथ ही समाज की समस्त सूचनाओं को संकलित कर उन्हें समाज के समक्ष लाने एवं प्रकाशित करने के लिए समाज के ही पंकज जायलवाल को जांगिड़ समाज मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*प्राथमिक विद्यालयों के एकीकरण के फैसले के खिलाफ भीम आर्मी-जय भीम संगठन का विरोध प्रदर्शन
अयोध्या8जुलाई25*रास्ते में निर्माण को लेकर दो पक्षों में तनाव,दोनों पक्षों के 14 लोगो का शान्ति भँग की आशंका में हुआ चालान
अयोध्या8जुलाई25*दो महीने से विधुत संकट का दंश झेल रहे ग्रामीणों का फूटा गुस्सा