जोधपुर15नवम्बर*लायंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति एवं मातृशक्ति सेवा संस्थान के तत्वाधान में बाल दिवस नेहरू सप्ताह के तहत नेहरू जयंती मनायी गयी
लायंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति एवं मातृशक्ति सेवा संस्थान के तत्वाधान में बाल दिवस नेहरू सप्ताह के तहत नेहरू जयंती को स्लम एरिया के बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया
अध्यक्ष कुसुम लता परिहार ने बताया कि बच्चे मेरे दिल के करीब रहे हैं 14 नवंबर बाल दिवस चाचा नेहरू के जन्मदिवस पर संयोग से मेरा भी जन्मदिन आता है तो खुशी दोगुनी हो जाती है इसी खुशी को चौगुनी करने के लिए स्लम एरिया के बच्चों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया
बच्चों को बर्थडे कैप, बर्थडे चश्मा पहनाकर साथ केक काटकर दुपट्टा ओढकर कर कपड़े, पाठ्य सामग्री, गिफ्ट, बिस्किट, टॉफी, कचोरी खिलाकर उनके चेहरे मुस्कान की एक कोशिश की है
उन्हें आम से खास होने का एहसास करवाया
रेखा बालड़ बच्चों को नेहरू जयंती का महत्व बताया
सचिव ओम सिंह राजपुरोहित में सभी व्यवस्थाएं संभाली, इसी कड़ी में अतिथि लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव अध्यक्ष उषा गर्ग व अतिथि दुर्गा शक्ति की अध्यक्ष माया गहलोत ने बच्चों को केक से मुंह मीठा करवाया व शुभकामनाएं दी
सेलिब्रेशन की फोटोग्राफी आरती सोलंकी जी ने की
इसी दिन विश्व मधुमेह दिवस पर जागरूकता पैंफ्लेट्स वितरित किए।
मेंबर्स हरदीप सिंह सलूजा, रेखा परिहार, बिंदु दवे, दिव्या गहलोत, ज्योति सांखला, सुरेश पराशर, प्रेमलता शर्मा, अनीता गहलोत अमिता जांगिड़, पूजा पारीक, कमलेश परिहार, नरेंद्र बोहरा, राजेश कुमार व्यास इत्यादि
More Stories
किश्तवाड़14अगस्त25*जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में धराली जैसी आपदा, बादल फटने से 12 की मौत की आशंका..!*
लखनऊ14अगस्त25*समाजवादी पार्टी ने विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है..!*
लखनऊ14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें