जोधपुर15जून*पाँच सूत्री मांगों को लेकर बैंककर्मियों का प्रदर्शन*
जोधपुर- अपनी पाँच सूत्री मांगों को लेकर यूनाईटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले सार्वजनिक बैंकों के कर्मचारियों अधिकारियों ने धरना प्रदर्शन किया। संयोजक राजन गहलोत ने बताया कि रिकबचन्द जीनगर की अध्यक्षता में पाँच सूत्री मांगों को लेकर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के क्षेत्रीय कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। पाँच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन अपडेशन, पुरानी पेंशन योजना, लंबित माँगों का निस्तारण करना और सी एस बी बैंक (केथोलीक सयरिन बैंक) एण्ड डीबीएस बैंक में तय वेतन समझौता लागू करना आदि मुद्दों के समर्थन में 27 जून को सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में अधिकारी एवं कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगें। सभा को राजेश गहलोत, प्रवीण सिंह, मुकेश भाटी, जगदीश बेनीवाल, नरपत गहलोत, रामबाबू सोनी, प्रवीण भाटी, श्रवण सोलंकी, मणिशंकर नागौरी, राजेश सोलंकी, वेधप्रकाश, आदि ने संबोधित किया। राजेश गहलोत ने बताया कि आंदोलन कि कड़ी में 16 जून को सभी बैंक की शाखाओं में हड़ताल के पोस्टर लगाये जायेंगे। 20 जून को राजधानी पर धरना दिया जायेगा। 22 जून को सभी शाखाओं में बैंककर्मी माँग सूची बेज लगाकर कार्य करेंगे। 24 जून को पुन: सभी सेन्टर पर प्रदर्शन किया जायेगा। 27 जून को हड़ताल के दिन सभी अधिकारी एवं कर्मचारी एस.बी.आई. जालोरी गेट पर प्रदर्शन करेंगें।
राजन गहलोत
संयोजक
यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन, जोधपुर
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक