जोधपुर15अक्टूबर*हैल्पिंग पीपल ट्रस्ट व ब्लैक केट कमांडो एकेडमी ने किया शस्त्र पूजन ।।*
*( शास्त्र और शस्त्र का ज्ञान सनातन धर्म की परंपरा – प्रान्त प्रचारिका )*
जोधपुर । सनातन संस्कृति मे पौराणिक काल से ही विजयदशमी के दिन शस्त्र पूजन कि परम्परा का सनातन धर्म मे महत्व है । आज देश ही नही विदेश में भी लोग हमारी संस्कृति का अनुसरण कर शस्त्र पूजन कर रहे हैं। महाभारत के युद्व काल से मर्यादा पुरुषोत्तम राम राज्य व कृष्ण जन्म तक हर युग मे शस्त्र पूजन का महत्व हमारे ग्रंथों में है । वर्तमान के भारत को देखते हुए सम्पूर्ण समाज को शास्त्र व शस्त्र दोनों का ज्ञान होना चाहिए । यह विचार हैल्पिंग पीपल ट्रस्ट व द ब्लैक कमांडो एकेडमी के सँयुक्त तत्वावधान में स्काउट गाइड के मैदान में हुए शस्त्र पूजन कार्यक्रम में राष्ट्र सेविका समिति की प्रान्त प्रचारिका ऋतु शर्मा ने व्यक्त किए । शर्मा ने उपस्थित बेटियों को हर समय सजग रहते हुए अपने व समाज की रक्षा करने की बात करते हुए कहा कि आज देश को तोड़ने के लिए ताकते पुरजोर कोशिश कर रही है इसलिए हम बेटियों को भी समाज के साथ आगे आकर रानी लक्ष्मीबाई , जीजा माता जैसा बनने की आवश्यकता है । सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने की बात कहते हुए कहा कि झूठ फरेब और लालच देकर दोस्ती मित्र कर आज लव जिहाद हो रहा है। जिससे बचने की जरूरत है । और राष्ट्र के लिए सदैव कार्य करते रहे ।
ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम पोहानी ओर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमांडो सुनील नायल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा आयोजित आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में 350 से अधिक बेटियां प्रशिक्षित हो रही है । जिसके तहत प्रतिदिन शिविर में राष्ट्रीय खिलाड़ी सुनील सोलंकी , दुर्गेश सोलंकी व मंजू सिंह राठौड़ सेवाएं दे रहे हैं । बेटियों को लाठी तलवार चलाने के साथ उनकी उपयोगिता के बारे में व वर्ष में एक बार शस्त्र पूजन करने के महत्व की जानकारी दी गई ।कार्यक्रम में आये अतिथियों ने शस्त्रो का तिलक मौली के साथ पूजन किया गया । इस अवसर पर निश्चल सोलंकी,कोमल चारन,जयसिंह चौहान, विक्रमसिंह मेड़तिया,ललित लालवानी सहित संस्था के सदस्य मौजूद रहे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*