लायंस क्लब इंटरनेशनल
जोधपुर13मार्च*लायंस क्लब जोधपुर आगाज द्वारा प्रांतपाल दिलीप जी तोषनीवाल की अधिकारिक यात्रा संपन्न कराई गई|
आदर्श विद्या मंदिर (शास्त्री नगर) में 1 सिलाई मशीन केंद्र का उद्घाटन प्रांतपाल द्वारा किया गया।
श्याम सदन स्कूल (सरदारपुरा डी रोड) में क्लब द्वारा की गई सेवा गतिविधियों का निरीक्षण प्रांतपाल दिलीप जी तोषनीवाल ने उपप्रांतपाल प्रथम डॉक्टर संजीव जैन के साथ किया जहाँ 7 कूलर, 1 प्रोजेक्टर, 1 पंप मोटर, पांच पंखे, 5 सीसीटीवी कैमरा, पानी की टंकी, श्याम सदन स्कूल में क्लब आगाज़ की तरफ से दिये गये। क्लब द्वारा स्कूल में किये गये रंगरोगन, हैंड वाश पॉइंट का अवलोकन किया गया। अध्यक्ष संगीता काँकरिया, सचिव रेणू मित्तल और कोषाध्यक्ष नीलम जी मेहता को डीजी एप्रिसिएशन सर्टिफ़िकेट से सम्मानित किया।
क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन नीता जैन को सेवा कार्यों के लिये डीजी एप्रिसिएशन पिन से सम्मानित किया।
प्रांतपाल दिलीप तोषनीवाल ने क्लब आगाज़ की सेवा गतिविधियों की भूरि भूरि प्रशंसा की।
आदरणीय उप प्रांतपाल लायन डॉ संजीव जैन, ऊषा गर्ग, मनमोहन कर्नावट, बाबूलाल शाह, बंकट सिंह, रिंकू सहगल, चंद्रा मेहता, माला राठौड़, रचना सहगल, मंजू मेहता और मोनीता माथुर की उपस्थिति ने हमारे हौंसलों को बढ़ाया।
लायंस क्लब जोधपुर आगाज़ के लायन
मंजू बजाज द्वारा ध्वज वंदना, सुधा शर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र का वाचन, मंजू जोशी द्वारा कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद सुधा मेहता द्वारा दिया गया।
शांति चौपड़ा, शशि मेहता, शीतल सुराणा, शशि त्रिवेदी, प्रमिला संचेती, मंजू मेहता, अनीता मेहता, ललिता बाफ़ना, शशि सुराणा, मीनाक्षी संचेती और मीना सुराणा सदस्य उपस्थित रहे और सभी मेंबर्स का पूरा पूरा सहयोग रहा।

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।