जोधपुर10अगस्त24*टेलीकॉम उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम कार्यशाला का आयोजन किया गया।
झुंझुनू के श्री आर मुरारका राजकीय महाविद्यालय में टेलीकॉम उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम कार्यशाला का आयोजन उपभोक्ता मार्गदर्शन समिति उमस एवं ट्राई के सहयोग से आयोजित किया गया ।
कार्यशाला को उमस के सचिव लियाकत अली जिला आयोग के अध्यक्ष माननीय मनोज मील , जिला आयोग के माननीय सदस्य श्री सुभाष चंद्र मेघवाल , सीकर के माननीय सदस्य श्री मोहम्मद शाकिर, सदस्य श्रीमती नीतू सैनी, सदस्य श्रीमती संतोष भाकल एवं महाविद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार ने संबोधित किया ।
More Stories
भोपाल28जून25*खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने प्रदेश के सभी पेट्रोल पंपों की जांच के दिए निर्देश*
रोहतास28जून25*मृतक के परिजनो से मिले मंत्री जमा खान, परिवार को दिया गया 4 लाख मुआवजा;
मिर्जापुर: 28जून 25 *मास्टर बोला कि धीरे से मारा लेकिन सीसीटीवी ने उगला राज*