July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर09मई* 3 थाना क्षेत्रों में कर्फ़्यू हटाया, शेष में आगामी आदेश तक जारी किन्तु प्रातः 7 से शाम 7 बजे तक रहेगी छूट*

जोधपुर09मई* 3 थाना क्षेत्रों में कर्फ़्यू हटाया, शेष में आगामी आदेश तक जारी किन्तु प्रातः 7 से शाम 7 बजे तक रहेगी छूट*

जोधपुर09मई* 3 थाना क्षेत्रों में कर्फ़्यू हटाया, शेष में आगामी आदेश तक जारी किन्तु प्रातः 7 से शाम 7 बजे तक रहेगी छूट*
जोधपुर, सोमवार शहर में कुछ क्षेत्रों से कर्फ़्यू हटा दिया गया है जबकि कई क्षेत्रों में कर्फ़्यू की अवधि को आगामी आदेश तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
पुलिस उपायुक्त राजकुमार चौधरी द्वारा जारी आदेश के अनुसार पुलिस थाना उदयमंदिर, देवनगर व प्रतापनगर के सम्पूर्ण क्षेत्र से कर्फ़्यू हटा दिया गया है जबकि जिला पूर्व के थाना सदर कोतवाली, सदरबाजार, नागोरी गेट, खाण्डाफलसा का सम्पूर्ण क्षेत्र एवं जिला पश्चिम के थाना प्रतापनगर सदर, सूरसागर, सरदारपुरा के सम्पूर्ण क्षेत्र में कर्फ़्यू की अवधि 10 मई को प्रातः 7 बजे से अग्रिम आदेश तक बढ़ा दिया गया है।
इस दौरान 10 मई से प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से सायं 7 बजे तक कर्फ़्यू में पूर्ण छूट दी गई है। छूट की अवधि के दौरान बाजार व समस्त संस्थान सामान्य दिनों की तरह संचालित हो सकेंगे।
आदेश के अनुसार रात्रिकालीन कर्फ़्यू में चिकित्सकीय आपातकाल, चिकित्सा सेवा से सम्बन्धित कर्मी व पत्रकार/ मीडियाकर्मियों द्वारा परिचय पत्र/दस्तावेज दिखाने पर अनुमति होगी। समाचार पत्र वितरक (हॉकर्स) को समाचार पत्र वितरण की अनुमति होगी। अन्य विशेष परिस्थितियों में अति-आवश्यक होने पर कर्फ़्यू में निकलने के लिए सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त व सम्बन्धित थानाधिकारी से अनुमति प्राप्त की जा सकेंगी।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.