जोधपुर06अगस्त*देश मे बढ़ती महंगाई के विरोध में काँग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
आज AICC के आह्वान पर देश में बेतहाशा बढ़ती महंगाई के खिलाफ आमजन की आवाज बुलंद करने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ जोधपुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी परिवार द्वारा आरसीए अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत जी के नेतृत्व में आक्रोशित कार्यकर्ता देश में लगातार बढ़ती महंगाई ने आम लोगों का जीना दूभर कर दिया है इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ राजीव गाँधी सर्कल, जोधपुर पर धरना देकर विरोध प्रकट किया और आम कार्यकर्ताओ महिलाओ सहित गिरफ्तारी दी! जिसमे जोधपुर एमएलए मनिषा पवार जोधपुर उत्तर महापौर श्रीमती कुंती देवड़ा परिहार राजमंत्री संगीता बेनीवाल उत्तर जिलाध्यक्ष सलीम खान दक्षिण महापौर नरेश जोशी ग्रामीण अध्यक्ष महिला विजय लक्ष्मी पटेल बिलाड़ा एमएलए हीरा लाल मेघवाल पूर्व सांसद बद्री राम जाखड़ पूर्व जिला प्रमुख मुन्नी गोदारा सूरसागर विधायक प्रत्याक्षी अयूब खान बिज्जू सिसोदिया कांग्रेस नेत्री पार्षद प्रत्याक्षी उषा गर्ग पार्षद अंजुला रोपिया और पूरा जोधपुर एनएसयूआई ग्रामीण क्षेत्र से सभी लोग इस विशाल धरने शामिल हुए और जेल भरो आन्दोलन के अंतर्गत गिरफ्तारी दी
More Stories
प्रयागराज25जनवरी25*सीएम योगी आदित्यनाथ ने साधु-संतों के बीच अपना संबोधन दिया
नई दिल्ली25जनवरी25*केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों का किया एलान, सूची में इन हस्तियों के नाम*
आरा25जनवरी25*पद्म पुरस्कार 2025: बिहार की दो हस्तियों को पद्मश्री, इस काम के लिए मिला सम्मान