January 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर06अगस्त*जाइयंट्स ग्रूप ओफ़ रॉयल लेडीज़ की सावन उत्सव विध हेरिटिज वॉक का आयोजन

जोधपुर06अगस्त*जाइयंट्स ग्रूप ओफ़ रॉयल लेडीज़ की सावन उत्सव विध हेरिटिज वॉक का आयोजन

जोधपुर06अगस्त*जाइयंट्स ग्रूप ओफ़ रॉयल लेडीज़ की सावन उत्सव विध हेरिटिज वॉक
का आयोजन
अध्यक्ष नीरूपा पटवा ने बताया की आज मंडोर गार्डन में सावन उत्सव …
हेरिटिज वॉक …रखा गया हे … जिस में आने जाने के लिय बस की व्यवस्था भी रखी गई । कार्यक्रम का ड्रेस कोड लहरिया रखा गया … जिस में बेस्ट ड्रेस का भी अवार्ड दिया गया l
नीरूपा पटवा ने बताया की सावन उत्सव में लकी ड्रॉ भी रखा गया जिस में चाँदी के सिक्के रखे गये l
फ़ोटो विथ अम्ब्रेला का भी आयोजन रखा गया l सिंगिंग कॉंटेस्ट रखा गया l जिस में प्रथम आने वाले को इनाम दिया गया l मुख्य अथिती के रूप में प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र गेलड़ा भी उपस्थित हुए उनका दुपट्टा पहनाकर सचिव संगीता भंडारी ने स्वागत किया l इस के अलावा कोषाध्यक्ष सोनिया चोपड़ा ने बताया की ग्रूप में बम्पर होऊसी तंबोला भी खेलाया गया lजिस में गिफ़्ट का वितरण किया गया l वाइज़ प्रेसिडेंट जया भंडारी ने बताया की हेरिटिज वॉक कि लिए प्रोफेशनल गाइड पंकज मेहता को बुलाया गया l
उन्होंने मंडोर गार्डन के इतिहास के बारे में सबको विस्तार से बताया और पुरातन संस्कृति के प्रति सजग रहने के लिय जगाया , उस में महिलाओं ने काफ़ी उत्साह पूर्वक सुना
पुरातत्व संग्रालय मंडोर में “सेल्फ़ी विध तिरंगा “ के साथ सभी ने सेल्फ़ी ली और म्यूज़ीयम देखा , वाइज़ प्रेसिडेंट नीता जैन गाइड को धन्यवाद ज्ञापित किया l
आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सभी सदस्य ने तिरंगा झंडा हाथ में लेकर एक साथ फ़ोटो खिचवाया और वन्देमॉतरम के नारे लगाए l इन सभी कार्यक्रम को जोधपुर के प्रसिद्ध प्रफ़ेशनल फ़ोटोग्राफ़्रर कृष्णा जाजपरा ने अपने केमरे में क़ैद किया l अध्यक्ष नीरूपा पटवा ने बताया की कार्यक्रम में गत जुलाई माह की गतिविधियों के सभी सहयोगी प्रायोजक का भी सम्मान किया गया …
सभी कार्यक्रम के बीच में हाई टी का एवं कार्यक्रम के पस्चात सभी सदस्यों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया
और जल्दी ही वापस मिलने के वादे के साथ समाप्ति की घोषणा की और सभी को कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद दिया l

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.