जोधपुर02दिसम्बर2022*थाना अधिकारी देवनगर व टीम का किया गया सम्मान*
जोधपुर महानगर में बढ़ती चोरी-नकबजनी की घटनाओं को तुरंत प्रभाव से अंकुश लगाने की कार्यवाही में देव नगर थाना अधिकारी द्वारा मात्र 24 घंटे के अंदर टीम का नेतृत्व करते हुए शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर चोरी की वारदात का खुलासा किया व साथ ही चोरी किया गया सोने,चाँदी व नगदी का संपूर्ण माल बरामद कर आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास को और ज्यादा गहरा किया…पिछले दिनों देव नगर थाना क्षेत्र के श्याम नगर में एक मकान के अंदर शातिर नकबजन गिरोह द्वारा बड़ी संख्या में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया प्रार्थी समाजसेविका आशा मेहता द्वारा शिकायत दर्ज करने के मात्र 24 घंटे के अंदर ही थानाधिकारी जय किशन सोनी जी,पिंटू सिंह जी सुरेश कुमार सहित उनकी समस्त टीम ने तुरंत प्रभाव से जानकारियां जुटाते हुए नकबजन को गिरफ्तार कर चोरी की वारदात का खुलासा किया इसी तरह से थानाधिकारी के नेतृत्व में पूर्व भी कई गुनहगारों को खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए आम नागरिकों को राहत प्रदान की जाती रही है समस्त टीम की हौसला अफजाई करने के लिए समाजसेविका एवं कांग्रेस कांग्रेसी आशा मेहता के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री लायंस अध्यक्ष उषा गर्ग पार्षद राजकुमार आसुदानी, पार्षद प्रत्याक्षी लता धनवानी, ब्लॉक अध्यक्ष एवं सीएनजी सदस्य आरती मंगनानी द्वारा थानाधिकारी व समस्त टीम का बुके,शॉल,माला,साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया और यशश्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार का भी धन्यवाद दिया की उन्होंने राजस्थान पुलिस को भी बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई और अपराधियों में खौफ और जनता में विश्वाश बड़ाने की प्रेणा दी
More Stories
भागलपुर25जनवरी25*कहलगांव में पत्रकार पर जानलेवा हमला!
भागलपुर25जनवरी25*कपूर जयंती के अवसर पर अपनी मांगों को लेकर पेंशनरों ने दो दिवसीय अनशन और हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत।
भागलपुर25जनवरी25*आज किया गया भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण