जोधपुर02अगस्त*मंडोर चिकित्सालय में खुलेगा नया ट्रोमा सेंटर, मरीजों को मिलेगी राहत*
जोधपुर, शहर के शिवराम नत्थूजी टाक राजकीय जिला चिकित्सालय मंडोर में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए 20 करोड़ के निर्माण कार्य के साथ अस्पताल परिसर में ही ट्रोमा सेंटर खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। आदेश के बाद आरएसआरडीसी ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को पत्र लिखकर बताया कि यह अस्पताल में बन रहे आईपीडी टॉवर के पास बनाना प्रस्तावित है। इसके लिए अस्पताल परिसर में बने चिकित्सकों के क्वार्टर तोडना आवश्यक होगा। पत्र में निर्माणकर्ता एजेंसी ने ट्रोमा सेंटर के लिए ले-आउट प्लान बनाकर अनुमोदन के लिए भी मेडिकल कॉलेज को भेजने की बात कही है। इधर ट्रोमा सेंटर के निर्माण कार्य को लेकर अस्पताल प्रभारी डॉ. नरेंद्र सोलंकी द्वारा आवश्यक कार्रवाई के लिए कार्य प्रारंभ किया गया है।
मरीजों को मिलेगी राहत
जानकारी के अनुसार मंडोर जिला अस्पताल से 5 लाख की जनसंख्या जुड़ी है। ट्रोमा सेंटर का निर्माण कार्य कर सुविधा प्रारंभ होने पर मरीजों को आपातकालीन सुविधाओं का लाभ जल्दी मिलना प्रारंभ हो जाएगा। जिससे शहर के बड़े अस्पतालों आपातकालीन मरीजों का भार कम होगा।
More Stories
प्रयागराज7जुलाई25*निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 3000 से अधिक मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण*
अयोध्या7जुलाई25*पूर्व मंत्री आनंदसेन ने फीता काटकर लकी डिजिटल स्टूडियो का किया उद्घाटन
अयोध्या07जुलाई25* अब्दुल बार एसोसिएशन चुनाव 2025: नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू