जोधपुर 29 जनवरी *राष्ट्रीय हिंदू स्वाभिमान संघ जोधपुर प्रखंड की ओर से राष्ट्रीय हिंदू स्वाभिमान संघ के राजस्थान प्रदेश मंत्री महेंद्रसिंह सुरजनीयास और चित्तौड़गढ़ जिला महामंत्री संगीता के पहली बार जोधपुर आने पर अतिथि देवो भव की तर्ज पर भव्य स्वागत किया।
संघ के जोधपुर प्रखंड के जिलाध्यक्ष विष्णु सरगरा के नेतृत्व में गोल बिल्डिंग चौराहा पर गर्मजोशी से अगवानी की।प्रदेश मंत्री व जिला महामंत्री ने जोधपुर प्रखंड के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ का आभार स्वीकार किया।
जिसमे उन्हें दुपट्टा और फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू स्वाभिमान संघ जोधपुर प्रखंड के रणबहादुर सिंह राठौड़, अलवरसिंह आदीवासी, अभिषेक सेन, गोविंद व उमेश गौड़ आदि मौजूद थे।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग