जोधपुर 25 मार्च* राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने से कांग्रेस संगठन में आक्रोश।
भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी और कांग्रेस की विचारधारा को जो बल मिला जो सड़क से संसद तक लोगों में नई सोच नई चेतना पैदा हुई इसी सोच और चेतना से डर कर भारतीय जनता पार्टी ने सोचा की 2024 में होने वाले आम लोकसभा चुनाव में बीजेपी हार रही है इसी डर को मद्दे नजर रखते हुए यह असंवैधानिक कार्यवाही की गई ऐसी ही फर्जी कार्यवाही दूसरी विपक्षी पार्टियों के बड़े नेताओं के साथ भी हो चुकी है सीबीआई ईडी के छापे और बहुत सारी चीजें इनके खिलाफ इस्तेमाल की गई क्योंकि राहुल गांधी के खिलाफ ऐसा कोई केस नहीं बनता था ना ही सीबीआई के पास कुछ सबूत थे ना ही ईडी के पास थे नहीं किसी और के पास
तो यह पुराना मामला लेकर आए जो कि बिल्कुल गलत है कांग्रेस इस बात को लेकर बड़ा आंदोलन छेड़े गी जिसमें आमजन शामिल होगा क्योंकि इस हिसाब से देखा जाए तो लोकतंत्र बिल्कुल खतरे में है और खत्म होने के कगार पर है
अगर यह गलत चीजें होती रही तो आने वाले समय में हमारे देश की हालत भी पड़ोसी मुल्कों जैसी होने वाली है किसी गलत को गलत कहना कोई गलत बात नहीं हे
आप इस बात को इस तरह भी समझ सकते हैं कि खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे
विजयलक्ष्मी पटेल, अध्यक्ष देहात महिला कांग्रेस जोधपुर 9461269491
More Stories
लखनऊ04अगस्त25*अपील* नगर आयुक्त महोदय श्री गौरव कुमार ने लखनऊ शहर के नागरिकों से अपील की है कि वे भीषण वर्षा
कानपुर04अगस्त25* लगातार 24 घंटे की बारिश ने शहर को किया जलमग्न
हरिद्वार 04अगस्त25*में सोनीपत वालों की हरियाणा से ज्योत निकलती है काफी सैलून से निकलती है माया देवी से निकलकर हर की