जोधपुर 24 मई* कांग्रेस OBC के जिला अध्यक्ष नरेन्र्द शर्मा का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया
रिपोर्ट – जोधपुर से ऊषा गर्ग की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
जोधपुर 24 मई* जोधपुर जिले के भोपालगढ विधान सभा में वातडा व बुडकिया मे जोधपुर शहर कांग्रेस उत्तर महासचिव अरुणजी बलाई जोधपुर कांग्रेस OBC के जिला अध्यक्ष नरेन्र्दजी शर्मा को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया व अरुण सोलंकी जोधपुर कांग्रेस सेवा दल लोहावट प्रभारी साथ थे महंगाई राहत कैंप में राहत लेने आए ( अपना अधिकार ) दीया ग्राम वासियों का हुजूम उमडा ग्रामवासियों ने अपना अधिकार प्राप्त कर बडे जोश खुशी के साथ जननायकजी श्री अशोक गहलोत साहब की तारीफ की व वादा किया अब की बार फिर से गहलोत सरकार आए और राजस्थान के हर वर्ग को राशन बिजली चिरंजीवी पशुषों के मदद इंद्रा रोजगार मदद और 10 तरह की लाभकारी योजनाएं अशोक गहलोत ने दी है और जगह जगह इंद्रा रसोई में केवल 8 रुपए में भरपेट स्वादिष्ट भोजन और प्रायोगिक परीक्षा में केवल एक बार ही शुल्क जमा करके अनेकों प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले सकना ये सभी जननायक अशोक गहलोत साहब और भी उद्धार राजस्थान का करेंगे जनता ठान चुकी है की यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब की सरकार बने और सीएम अशोक गहलोत ही हों

More Stories
हमीरपुर30अक्टूबर25*फर्जी दवाखाने और नकली वैध बने ठग क्षेत्र के लोगों के जीवन से से कर रहे खिलवाड़*
हमीरपुर30अक्टूबर25*जाम के झाम से परेशान हुआ ग्रामीण क्षेत्र सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे ओवरलोड ट्रक कर रहे ग्रामीण मार्गो को जर्जर*
ऋषिकेश30अक्टूबर25*सोशल मीडिया में इंफ्लुएंसर तनु रावत के डांस वीडियो पर विवाद खड़ा हो गया है।