*श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत भवन में आयोजित टीकाकरण शिविर में हुआ 15, 18 और 60 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण*
रिपोर्टर चेतन चौहान
जोधपुर। कोरोना और नए वैरिएंट ओमीक्रान से आमजन को सुरक्षित रखने हेतु सरकार और चिकित्सा विभाग के आदेशानुसार कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत जोधपुर और श्री जांगिड़ युवा संघ (संस्थान) के संयुक्त तत्वावधान में शास्त्री नगर ‘ए’ सेक्टर स्थित श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत भवन सभागार में टीकाकरण शिविर का आयोजन हुआ।
श्री जांगिड़ युवा संघ (संस्थान) के अध्यक्ष और शिविर संयोजक ईश्वर मांकड़ और महेश मांकड़ ने बताया कि शिविर का शुभारंभ अतिथि समाज सेविका सरिता शर्मा, श्री पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योतिस्वरूप धनेरवा, सचिव ओमप्रकाश भुंदड़, सहसचिव सुरेश कुलरियां, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भाकरेचा, प्रवक्ता एडवोकेट भारत भूषण शर्मा, मीडिया प्रभारी पंकज जायलवाल, श्री पंचायत के पूर्व सचिव डॉ. कमल आसदेव, पूर्व कोषाध्यक्ष मदन गोपाल बरड़वा और समाज के गणमान्य लोगों द्वारा भगवान विश्वकर्मा के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। शिविर में 15, 18 और 60 वर्ष आयु वर्ग के कोविशिल्ड और कोवैक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज तथा बुस्टर डोज लगाकर टीकाकरण किया गया।
इस दौरान शास्त्री नगर जोन सरदारपुरा सेक्टर के जोनल इंचार्ज डॉ. सिद्धार्थ सिंह, जोनल सहायक कुलदीप सिंह, जोनल डीईओ विकास प्रजापत के नेतृत्व में सीएचए संवित कंवर, भावना राठौड़, मोनिका भाटी, सुरेश भाटी, एएनएम अरुणा जोशी, किरण व्यास ने टीकाकरण किया। साथ ही अभिषेक सोमरवाल, जीतेश शर्मा, रमेश कुलरियां, शांति चौहान, ओमप्रकाश परिहार, अजय सिंह सोढ़ा, कार्तिक आदि ने शिविर व्यवस्था में सहयोग दिया।
इस मौके सेवार्थियों और लाभार्थियों का उत्साहवर्धन करने विशनाराम चुयल, भगवानराम फौजी, सोमदत्त दम्मीवाल, अशोक भाकरेचा, दिलीप छड़ियां, देवीलाल छड़ियां सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*