जोधपुर 01 नवम्बर 2023* काम न होने की वजह से कांग्रेस कमेटी दक्षिण से जिला सचिव पद से दिया इस्तीफा
रिपोर्ट – न्यूज़ यूपीआजतक
जोधपुर 01 नवम्बर 2023* काम न होने की वजह से कांग्रेस कमेटी दक्षिण से जिला सचिव पद से दिया इस्तीफा समाजसेविका उषा गर्ग भूखी प्यासी धरने में ढाई महीने से बैठने के दौरान भी काम न होने की वजह से कॉन्ग्रेस कमेटी दक्षिण से जिला सचिव पद से दिया इस्तीफा
आदरणीय जिला अध्यक्ष जोधपुर कांग्रेस कमेटी दक्षिण (विषय असंतुष्ट होकर पार्टी के व्यवहार से अपने जिला सचिव के पद से इस्तीफा देना)
अध्यक्ष श्री नरेश जोशी जी सादर प्रणाम करती हूं मैं उषा गर्ग जो कांग्रेस से इस वर्ष कार्यकारिणी में आपने मुझे दक्षिण का जिला सचिव बनाया है और जिस तरह से मैं लगभग ढाई महीने से धरने में हूं धरने के दौरान भूखी प्यासी रहती मेरा काम नहीं होने से अत्यंत परेशान होने की वजह से ही मुझे धरना देना पड़ा कभी पदाधिकारी के चक्कर काटो फिर निगम के चक्कर काटो फिर जेडीए के चक्कर काटो जो कार्यकर्ता इतना पुराना सीनियर हो और अपनी सभ्यता रखता है जब बोलता है जब उसके साथ अत्यंत सोचनीय व्यवहार होता है इसलिए मैं बड़े स्पष्ट मन से दुखी मन से दक्षिण के जिला सचिव पद से इस्तीफा देती हूं ताकि मैं एक साधारण कार्यकर्ता की तरह सत्य और निष्ठा से पार्टी के प्रति सदा रही हुं सदा रख रही हूं और सदा रखूंगी मेरे पद की वजह से आपको कहीं किसी से सुनना न पड़े कि आपके पदाधिकारी ने ऐसा लिख दिया आपके पदाधिकारी ने वैसा लिख दिया मैं किसी बंधन में नहीं पडना चाहती हूं लोग मुझे अगर समझ रहे हैं कि मुझे अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए तो मैं भी तो यह कहना चाहती हूं कि अपनी जिम्मेदारी और कौन-कौन निभा रहा है जरा मुझे बता दे एक जना ताकि मैं उसको सही तरीके से जवाब दूं कि किसने अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से सच्चाई से निभाई है या कार्यकर्ताओं को परेशान किया है इसलिए मेरा इस्तीफा तुरंत प्रभाव से कबूल करें मैं कांग्रेस की वरिष्ठ ईमानदार कर्मठ
जुझारू कार्यकर्ता रही हूं बचपन से ही हमने यह वातावरण घर में देखा इंदिरा गांधी जी से प्रभावित वाले घर वाले और ससुराल में भी मैं यही वातावरण देख मेरा सौभाग्य था लेकिन मैं किसी के भी बंधन में ना रहना चाहती हूं किसी के और ना ही किसी को मेरे वजह से कुछ सुनना पड़े कि आपकी पदाधिकारी ने कल मुझे कुछ फोन आए थे कि उनको सुनना पड़ रहा है कि आपका पदाधिकारी जो है वैसा लिख रहे हैं अरे जो जिसे जो कर है वह कुछ भी कर सकता है उनको क्यों नहीं मना किया जाता है कि आप गलत हो इसलिए मेरे उषा गर्ग अपनी लड़ाई खुद लड़ लूंगी धन्यवाद
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*