जैसलमेर30दिसम्बर24*राजस्थान के रेगिस्तान में फूटी जलधारा, नदी की तरह प्रवाह-आसपास के खेत तालाब बने:
प्रशासन ने 500 मीटर का इलाका कराया खाली, VHP बोली- ‘सरस्वती’ लौटी*
राजस्थान के जैसलमेर के रेतीले इलाके में बोरिंग के दौरान एक जगह नीचे से पानी का स्रोत फूट पड़ा। यह बोरिंग भाजपा नेता के खेत में हो रही थी। जमीन के नीचे से आया पानी दबाव के साथ 10-15 फीट हवा में उछल कर निकल कर रहा है। इसके चलते आसपास का इलाका जलमग्न है। तीन दिन से लगातार पानी और गैस जमीन के नीचे से निकल रहे हैं। लोग इसे विलुप्त हो चुकी सरस्वती नदी का इलाका बता रहे हैं। यहाँ तेल और गैस के क्षेत्र में मेंकाम करने वाली सरकारी कंपनी ONGC के लोग भी पहुँचे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैसलमेर के मोहनगढ़ में विक्रम सिंह ने खेतों की सिंचाई के लिए शनिवार (28 दिसम्बर, 2024) को एक बड़ी मशीन से बोरिंग चालू करवाई थी। शनिवार को यह बोरिंग लगभग 850 फीट की गहराई तक पहुँच चुकी थी। इसी दौरान एकाएक जमीन से पानी की धार फूट पड़ी। इसी के साथ तेजी से गैस का रिसाव भी चालू हो गया। पानी कि यह धार जमीन से10 फीट ऊँचाई को छूने लगी। इसके चलते यहाँ काम कर रहे लोग डर गए और यहाँ से भाग गए।
बोरिंग के लिए ट्रक पर स्थापित की गई मशीन भी पानी में समा गई। यह पानी का रिसाव शनिवार के बाद रविवार को भी चालू रहा। थोड़े-थोड़े समय के बाद यहाँ पानी का फव्वारा फूटता रहा। विक्रम सिंह के खुद के खेत समेत आसपास के खेत भी जलमग्न हो गए। पानी की धार ना रुकने पर लोगों ने प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद प्रशासन ने आसपास का 500 मीटर का इलाका खाली करवा लिया। मौके पर विशेषज्ञों की एक टीम बुलाई गई। ONGC की एक टीम ने भी रविवार को यहाँ का दौरा किया।
ONGC की टीम ने बताया है कि यहाँ से निकल रही गैस खतरनाक नहीं है और उसमें जहरीले केमिकल नहीं हैं। ONGC ने कहा है कि ऑयल इंडिया लिमिटेड की टीम अपनी मशीनों से इस रिसाव को बंद करेगी। अभी उस घटना स्थल पर कीचड़ हो गया है। भूवैज्ञानिकों ने इसे सामान्य घटना करार दिया है। उन्होंने बताया है कि जहाँ बोरिंग हुई, वहाँ नीचे कठोर चट्टानें हैं और उसके नीचे पानी है। चट्टानों में बने दबाव और गैस की वजह से पानी ऊपर अधिक प्रेशर से आ रहा है, कुछ समय में पानी का स्तर सही हो सकता है।
वहीं कुछ स्थानीय लोगों और VHP के प्रवक्ता विनोद बंसल ने इस पानी के स्रोत को सरस्वती नदी का विलुप्त स्रोत बताया है। वैज्ञानिकों से इस दावे को मानने से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि बिना जाँच के ली इस विषय में कुछ नहीं कहा जा सकता।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें