जालौन29मई*आधुनिक तकनीकियो से लैस पैथोलॉजी का डीएम ने फीताकाटकर किया उद्धघाटन
निश्चित रूप से इस पैथोलॉजी से जनपद वासियों को जांच कराने की अच्छी सुविधा मिलेगी _डीएमजालौन
जालौन के मुख्यालय उरई में मेडिकल कॉलेज के पास ए के डायग्नोस्टिक जोकि आधुनिक तकनीकियो से पूर्ण है जिसका उद्धघाटन जनपद की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मुख्य अतिथि के रूप फीता काटकर शुभारंभ किया और इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख जालौन रामराजा निरंजन और TV १०० न्यूज चैनल के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर पाठक उपस्थित रहे ,ए के डायग्नोस्टिक के प्रोपराइटर डा शिखा दुबे,md pathologist, डा अरविंद कुमार, प्रबंध संचालक राहुल चौहान, व सिवेंद्र सिंह, सौरभ परासर आदि लोगो ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस दौरान कार्यक्रम में संदीप सिंह, राजेश शुक्ला मोनू प्रधान गंथरा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
मथुरा31अक्टूबर25*थाना नौहझील पर मनाया गई सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती
मथुरा 31अक्टूबर 25* दहेज हत्या के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्तगण व 01 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार*
बाँदा31अक्टूबर25*सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित हुआ प्रतिमा अनावरण समारोह*