जालौन/ उत्तर प्रदेश से देवेश कुमार स्वर्णकार/9838642445
जालौन21जून25* गर्भवती महिला की संदिग्धावस्था में हुई मौत
जालौन*मामला जालौन जिले के रेंढर थाना क्षेत्र के ग्राम खकसीस से सामने आया है जहां एक गर्भवती महिला की संदिग्धावस्था में मौत हो गई है
परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज की मांग करने और न देने पर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी गई है
विजुअल – अस्पताल में मौजूद महिला के शव तथा परिजनों के
वाइट – मृतका के भाई
वाइट – मृतका के पिता
More Stories
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।