जालौन21जुलाई2023*निगम की बसों में बस चेकिंग के नाम पर चल रहा बसूली का गोरखधंधा।
जालौन से देवेश सोनी की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
परिवहन निगम की बसों में सरकार की तरफ से ये सतर्कता बरती जा रही है,कि यात्रियों के साथ किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हो,इसलिए सरकार ने जगह जगह बस चेकिंग हेतु अपने निगम के कर्मचारियों को लगा रखा है,परन्तु वही चेकिंग के नाम पर निगम के कर्मचारियों ने बसूली का गोरखधंधा बना रखा है। गाड़ी यदि waybill के मिलान से गलत है तो परिचालक को खर्चा देना ही देना है और अगर गाड़ी waybill के मिलान से सही है तो उसमें भी परिचालक की आंखों में धूल झोंककर 23 सवारी को 22 कहकर जबतदस्ती चालान काटने को कहते है। इस पर अगर परिचालक कुछ खर्चा चेकर को दे देता है तो वह रफादफा हो जाता है और नही तो चालान काट दिया जाता हैं।
आज झांसी डिपो की बस संख्या 7163 के परिचालक की waybill मशीन, चेकर ने छीनकर waybill के स्क्रीन पर 23 परन्तु 22 कहकर जबरदस्ती चालान कर दिया।गाड़ी में बैठी सवारियों के बार बार कहने के बाबजूद भी उदयभान गोयल व सोनी जी ने किसी की भी बात नही मानी।
यही कारण है कि जब चेकर को खर्चा देना ही देना है तो परिचालक भी wt सवारी लेकर चलने लगे और चेकरो को खुशी खुशी खर्चा देने लगे। दोनों लोगो की दुकानदारी कायदे से चलने लगी।
ईमानदार व्यक्ति को इस जमाने के बेईमान लोग ईमानदार रहने ही नही देते,और जबरन गलत रास्ते पर चलने को मजबूर कर देते है।
झाँसी डिपो की बस संख्या 7163 के परिचालक अखलेश त्रिपाठी ने बार बार उस बात के लिए अवगत भी कराया कि सर कभी भी आपने मेरी गाड़ी में एक भी सवारी गलत पायी।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*