कानपुर नगर22मार्च24**जाजमऊ क्षेत्र की सड़कों पर अवैध रूप से दौड़ रहें चमड़े की छीलन, गोशन ढोते ट्रैक्टर
*जाजमऊ क्षेत्र की सड़कों पर अवैध रूप से दौड़ रहें चमड़े की छीलन, गोशन ढोते ट्रैक्टर ट्राली सुप्रीम कोर्ट की आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां।*
*जाजमऊ थाने के सामने व चुंगी चौराहे पर दिनभर चक्कर लगाते हैं ट्रैक्टर ट्राली वाले पर यातायात व क्षेत्रीय पुलिस को नहीं दिखाई पड़ते यह जानलेवा ट्रैक्टर।*
*गजब की सेटिंग का चल रहा खेल दबंग चर्बी माफियाओं के आगे कानूनी व्यवस्थाएं फेल*
कानपुर नगर के जाजमऊ क्षेत्र की घनी आबादी के बीच से बे रोक टोक दिन भर चमड़े की छीलन,गोशन ढो रहें हैं। फिटनेस मियाद पूरी कर चुके ट्रैक्टर ट्राली। गौरतलब है कि ट्रेक्टर ट्राली कृषि कार्यों के लिए अधिकृत है। वहीं सूत्रों की माने तो क्षेत्रीय पुलिस के संरक्षण में क्षेत्र में फर्राटा भर रहे हैं ट्रैक्टर।फिटनेस मियाद पूरी कर खटारा हो चुके ट्रैक्टर ट्राली टेनरी का कचरा ढोने में लगे रहते हैं। *सूत्रों के अनुसार क्षेत्र के पुराने दबंग चर्बी माफियाओं के खेल के आगे कानूनी व्यवस्थाएं फेल साबित हो रहीं।*
More Stories
गोशामहल तेलंगना30जून25*तेलंगाना राज्य में भाजपा को एक करारा झटका।
मुजफ्फरनगर30जून25*जाली करेंसी नोट छापने तथा सप्लाई करने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार।*
लखनऊ30जून25**यूपी में 60 वर्ष पार कर चुके सभी व्यक्तियों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड