*_👉 ❤️सभी की निगाहें भारतीय मुसलमानों पर_*
जहानाबाद19सितम्बर25*बिहार का असली जंगलराज, 5 रूपये के लिये सब्ज़ी विक्रेता की हत्या।_*
*_📍 घटना बिहार के जहानाबाद जिले की है , जहां वहीं के निवासी मोहम्मद मोहसिन 55 वर्षीय सब्जी विक्रेता की ₹5 के लिए पीट पीट कर हत्या कर दी…_*
*_📍 जांच में आरोपी की पहचान विक्की पटेल के नाम से हुई है, जो सत्ताधारी पार्टी से जुड़ा हुआ है, और रवि रंजन नाम के ठेकेदार के लिए बाज़ार में अवैध वसूली करता है…_*
*_📍 आरोपी सब्जी विक्रेता मोहम्मद मोहसिन से ₹15 मांग रहा था, जबकि मोहसिन सिर्फ ₹10 देने में ही सक्षम थे, इस बात पर उस गुंडे विक्की पटेल ने उनसे पीट-पीट कर मोहसिन की हत्या कर दी…_*
*_📍 घटना के विरोध में क्षेत्र निवासियों ने नेशनल हाईवे 33 को जामकर पटेल के खिलाफ सख्त कार्रवाई, परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं…_*
*_📍 प्रदर्शनकरियों का आरोप है, की आरोपी सत्ता दल से जुड़ा है, इसलिए पुलिस उसे बचाने में लगी है…_*
*_📍 भाजपा की सहयोगी सरकार से बिहार नहीं संभल रहा है।।_*

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वाछिंत 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*