जयपुर7अगस्त24*एक पौधा:एक संकल्प ‘ के तहत पौधों का वितरण कर,वृक्षारोपण किया गया ।
वृक्ष हमारे सच्चे साथी
एम.पी.एस. इंटरनेशनल में कक्षा 8 के विद्यार्थियों को दी एजुकेशन कमेटी ऑफ माहेश्वरी समाज जयपुर (सोसाइटी) की ओर ‘एक पौधा:एक संकल्प ‘ के तहत पौधों का वितरण किया गया । विद्यालय में तीज के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों द्वारा नृत्य एवं लघु नाटिका प्रस्तुत करते हुए हरियाली तीज और वृक्ष संरक्षण का महत्व समझाया गया | कार्यक्रम के अतिथि श्रीमती रीना श्री शिवम जी खटोड़ ,श्रीमती अनिता श्री मनीष जी कचोलिया , श्रीमती मंजुला श्री मुकेश जी माहेश्वरी , श्री विजय जी मोहता , श्रीमती रंजीता श्री मनीष जी कचोलिया, विद्यालय सचिव श्री दीपक जी शारदा , भवन मंत्री श्री महेश जी चांडक और प्राचार्या मंजू शर्मा ने विद्यार्थियों को खेजड़ी के पौधे वितरित किए।
सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को वृक्ष संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे सच्चे मित्र हैं
यदि हम वर्तमान में वृक्षों का संरक्षण करेंगे तभी आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए वृक्ष सुरक्षित रहेंगे और उनका भविष्य भी सुरक्षित होगा | सचिव महोदय और प्राचार्या महोदया ने सभी को वृक्ष संरक्षण और वृक्षारोपण में योगदान देने का संदेश दिया |
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*