जयपुर4अक्टूबर24*“अंग्रेजी भाषा मे भाषा विज्ञान व संचार की बाधाओ” विषय पर अयोजित कार्यशाला का आयोजन किया गया
Cbse के मास्टर ट्रेनर श्री राजन कुमार शर्मा जी ने स्नेह पब्लिक स्कूल, जयपुर मे “अंग्रेजी भाषा मे भाषा विज्ञान व संचार की बाधाओ” विषय पर अयोजित कार्यशाला को सम्बोधित किया जिसमे विद्यालय के शिक्षकों ने भाग़ लिया।उन्होंने बताया की कैसे भाषा की संरचना,फोनोटिक्स,सिंटेक्स व शब्दावली संचार को प्रभावित करती हैं।उनके अनुसार संचार मे सांस्कृतिक, भौगोलिक कारक शब्दावली की जटिलता ,मनोवेज्ञानिक व भावनात्मक बधाए प्रभावी संचार को बाधित करती है।इन बधाओं को सरल व स्पष्ट शब्दों का चयन ,नियमित अभ्यास व सांस्कृतिक विविधताओं के प्रति संवेदनशील होकर दूर किया जा सकता है ।
सभी प्रतिभागियों ने सर को उनके ज्ञानवर्धक सत्र करे लिए दिल से धन्यवाद दिया।विद्यालय की प्राचार्या डा.अनुपमा महेश्वरी ने स्मृति चिन्ह भेट किया।तथा सफल कार्यशाला के आयोजन के लिए विवा एजुकेशन को धन्यवाद दिया।
More Stories
पूर्णिया बिहार25मार्च25* रोजा-ए-इफ्तार: सामाजिक समरसता ओर गंगा जमुना की तहज़ीब है निसार।
औरैया25मार्च25*ये दुल्हन तो मेरठ वाली मुस्कान रस्तोगी से भी दो हाथ आगे निकली
लखनऊ25मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*