जयपुर24जनवरी25*राजस्थान हाई कोर्ट को मिले तीन नए जज़:
राष्ट्रपति ने जारी किए नियुक्ति वारंट, फिर भी स्वीकृत पदों के मुकाबलें 16 न्यायाधीश कम..!!*
*जयपुर*
राजस्थान हाईकोर्ट को नए साल में तीन नए जज मिल गए हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने करीब एक महीने पहले राजस्थान के तीन न्यायिक अधिकारियों के नामों की सिफारिश की थी। जिसके बाद आज राष्ट्रपति ने इन तीनों के नियुक्ति वारंट जारी कर दिए।
हाई कोर्ट न्यायाधीश बनने वालों में जोधपुर मैट्रो डीजे चंद्रशेखर शर्मा, रजिस्ट्रार जनरल प्रमिल कुमार माथुर और जयपुर मैट्रो सैकण्ड डीजे चंद्रप्रकाश श्रीमाली हैं। तीनों 1992 बैच के न्यायिक अधिकारी है।
राजस्थान हाईकोर्ट में 50 जजों की स्वीकृत संख्या है। इस समय हाईकोर्ट में 31 जज नियुक्त है। इन तीनों की शपथ के बाद राजस्थान हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 34 हो जाएगी। करीब दो साल पहले राजस्थान हाईकोर्ट को एक साथ 8 जज मिले थे। इनमें 5 न्यायिक और 3 जज वकील कोटे से बने थे।
*इस साल पांच न्यायाधीश होंगे रिटायर*
इन तीन नए जजों के मिलने के बाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या 34 हो जाएगी। उसके बाद भी स्वीकृत संख्या से 15 जज कम रहेंगे। इसके अलावा साल 2025 में 5 जज रिटायर भी हो हो रहे हैं।
इनमें एक दिन पहले जस्टिस पंकज भंडारी रिटायर हुए हैं। वहीं शुक्रवार को जस्टिस मदन गोपाल व्यास रिटायर हो जाएंगे। इसके अलावा मई में जस्टिस बीरेंद्र कुमार, सिंतबर में जस्टिस नरेंद्र ढढा और नवंबर में जस्टिस मनोज कुमार गर्ग रिटायर हो जाएंगे।
ऐसे में हाई कोर्ट में जजों की संख्या घटकर 30 ही रहने वाली है। हालांकि नए साल में वकील कोटे से राजस्थान हाईकोर्ट को कुछ नए जज और मिल सकते हैं।
More Stories
जम्मू 08मई25कश्मीर में हुई पाकिस्तान की कायराना गोलीबारी में सेना के 05 जवान शहीद.
महोबा08मई25रोडवेज बस से महिला के लग्जरी सूटकेस से 4लाख के आभूषण चोरी
नई दिल्ली08मई25: एक तरफ भारत की एयर स्ट्राइक! दूसरी ओर बलूचों ने मार डाले 14 पाकिस्तानी सैनिक!*