स्थापना दिवस
जयपुर23सितंबर24*माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, कालवाड़ रोड का 7वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।
माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया। “विद्यार्थियों ने विद्यालय गान गाकर विद्यालय की उत्कृष्टता की प्रशंसा की।” साथ ही नृत्य, समूह गान, कविता आदि की प्रस्तुति देकर विद्यालय के प्रति अपने उद्गार प्रकट किए। इस अवसर पर विद्यालय मानद् सचिव श्री अशोक कुमार मालू, भवन मंत्री श्री श्याम सुंदर जाजू, प्रबंध समिति के सदस्य, प्राचार्या श्रीमती रीटा पी. तनेजा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में केक काटकर सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी गई।
More Stories
मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।
कानपुर नगर21दिसम्बर24*आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में*
लखनऊ21दिसम्बर24*तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार शिकायत के लिए ग्रामीण मजबूर*