जयपुर23जुलाई24*लेखक बनने के लिए बच्चों को पंच सूत्र का उपहार दिया
एमपीएस इंटरनेशन में लिट्रेसी क्लब द्वारा लेखक से मिलिए कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में असिस्टेंट डायरेक्टर आकाशवाणी जयपुर से रेशमा खान जी की छात्रों से लेखन के विषय में खास बातचीत हुई, सर्वप्रथम विद्यालय परंपरा का अनुसरण करते हुए प्राचार्या श्रीमती मंजू शर्मा ने पौधा भेंटकर रेशमा जी का स्वागत किया | इसी क्रम में लेखक बनने के लिए बच्चों को रेशमा जी ने पंच सूत्र का उपहार दिया उन्होंने समझाया कि मोबाईल की जगह अभिभावकों को बच्चों को किताबें देनी चाहिए ताकि उनकी कल्पनाशीलता और सृजनात्मकता जीवित रहे साथ ही उन्होंने बताया कि ऑब्ज़र्वेशन ,थिंकिंग ,इमेजिनेशन , लैंग्वेज और इमोशंस का सही दिशा में प्रयोग कर के हम एक अच्छे लेखक बन सकते है |
प्राचार्या श्रीमती मंजू शर्मा ने आभार प्रकट करते हुए बच्चों को रेशमा जी से प्रेरणा लेते हुए लेखन के क्षेत्र में नए आयाम जोड़ने की प्रेरणा दी |
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।