जयपुर23अप्रैल25*महिला आइकन पुरस्कार, जयपुर में सजी प्रेरणा की मिसाल**
बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री द्वारा मिस इंडिया ग्लैम
**तनु सोलंकी एवं मिसेज इंडिया ग्लैम हेमलता शर्मा को महिला आइकन पुरस्कार से नवाज़ा गया, जयपुर में सजी प्रेरणा की मिसाल**
जयपुर। राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी में महिला सशक्तिकरण की अद्भुत मिसाल देखने को मिली, जब *मिस इंडिया ग्लैम 2025* तनु सोलंकी और *मिसेज इंडिया ग्लैम 2025* सब-इंस्पेक्टर हेमलता शर्मा को *महिला आइकन पुरस्कार* से बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री भाग्यश्री के हाथों सम्मानित किया गया। यह भव्य समारोह *जयोति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय द्वारा बिड़ला सभागार में आयोजित किया गया, जहाँ मॉडलिंग और फैशन की दुनिया में अपनी छाप छोड़ने के साथ-साथ महिलाओं के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली इन दो प्रेरणादायक महिलाओं का उत्साहपूर्वक अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम की शोभा तब और बढ़ गई जब बॉलीवुड अभिनेत्री *भाग्यश्री* ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने तनु सोलंकी और हेमलता शर्मा के महिला शक्ति करण की सराहना करते हुए कहा, *”ऐसी युवा महिलाओं को जिम्मेदारी निभाते और समाज में सकारात्मक बदलाव लाते देखना वास्तव में प्रेरणादायक है।”*
ज्योति विश्वविद्यालय के अध्यक्ष *वेदांग गर्ग* ने भी इस अवसर पर दोनों विजेताओं को बधाई दी और कहा, *”तनु और हेमलता सिर्फ़ प्रतियोगिता की विजेता नहीं, बल्कि वे उन सभी महिलाओं की प्रतीक हैं जो सीमाओं को लांघकर अपने सपनों को साकार करती हैं।”*
इस उपलब्धि पर तनु सोलंकी और हेमलता शर्मा ने *मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम* के संस्थापक एवं निदेशक *पवन टांक* का विशेष रूप से धन्यवाद किया, जिन्होंने उन्हें यह मंच दिया और हमेशा उन पर विश्वास बनाए रखा। यह समारोह न केवल सम्मान का प्रतीक बना, बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी साबित हुआ।
More Stories
लखनऊ 24अप्रैल25गर्मी का प्रकोप तेज,मौसम विभाग ने यूपी समेत तमाम राज्यों में लू और भारी बारिश की चेतावनी दी
*जम्मू कश्मीर24अप्रैल25सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के चार सहयोगियों को पकड़ा*
मुगलसराय 24अप्रैल25 कांग्रेस की जुझारू नेत्री राजकुमारी गुप्ता के असामयिक निधन