October 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जयपुर21सितम्बर24*आर्यन ने अपना 18वा जन्मदिन गरीब सहाय बच्चो के साथ मनाया

जयपुर21सितम्बर24*आर्यन ने अपना 18वा जन्मदिन गरीब सहाय बच्चो के साथ मनाया

जयपुर21सितम्बर24*आर्यन ने अपना 18वा जन्मदिन गरीब सहाय बच्चो के साथ मनाया

जयपुर। राजधानी जयपुर में अनंताया की फाउंडर रिचा मनचंदा और उनके पति अमित मनचंदा ने अपने इकलौते पुत्र आर्यन का 18वा जन्मदिन गरीब सहाय बच्चो के साथ केक काटकर मनाया। इस मौके पर आर्यन ने बताया कि इन बच्चो के साथ मेने अपना 18 जन्मदिन मनाया है इन बच्चो के बीच मुझे बहुत अच्छा लगा। में मेरे माता पिता का धन्यवाद चाहता हु की उनकी परवरिश की वजह से ही में इन बच्चो के साथ अपना जन्मदिन मनाया पाया।

आर्यन की मां रिचा ने बताया कि बच्चे के जन्मदिन पर हमने सुबह गौशाला में गायो को चारा खिलाया और कच्ची बस्ती में बच्चो को फल खाना बुक्स बैग वितरण किए।
शाम को अजमेर रोड भांकरोटा में विदा रिट्रीट में अपने दोस्तो के साथ भी केक काटा। इस मौके पर कुशन,वेदांत, चैतन्या,प्रांजल,दीवांशी, प्रिशा सहित अन्य दोस्त मौजूद रहे।
रिचा ने बताया कि हमारी संस्था आंताया द्वारा कोविड के समय गरीब सहाय को खाना वितरण किया था और अब भी किसी को किसी भी तरह की साहयता की जरूरत होती है तो मेरी सस्थान हमेशा तयार रहती है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.