August 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जयपुर20अगस्त2023**द एज्युकेशन कमेटी ऑफ़ द माहेश्वरी समाज सोसाइटी,जयपुर* द्वारा “Clean India, Green India” मिशन चलाया जा रहा है।

जयपुर20अगस्त2023**द एज्युकेशन कमेटी ऑफ़ द माहेश्वरी समाज सोसाइटी,जयपुर* द्वारा “Clean India, Green India” मिशन चलाया जा रहा है।

जयपुर20अगस्त2023**द एज्युकेशन कमेटी ऑफ़ द माहेश्वरी समाज सोसाइटी,जयपुर* द्वारा “Clean India, Green India” मिशन चलाया जा रहा है।

*द एज्युकेशन कमेटी ऑफ़ द माहेश्वरी समाज सोसाइटी,जयपुर* द्वारा चलाये जा रहे “Clean India, Green India” मिशन के अन्तर्गत आज *MPS संस्कृति बनीपार्क* के 15 बच्चों के एक दल ने तथा *ई सी एम एस के चेयरमैन श्री केदार माल जी भाला, महासचिव शिक्षा श्री मधु सूदन जी बिहानी , संस्कृति सचिव श्री अरुण कुमार जी मालू , श्री पंकज जी धूत, प्रधानाध्यापिका भावना भाटिया व स्टाफ ने राजकुमारी दिया कुमारी (सांसद राजसमंद) से उनके बंगले पर आज *19 अगस्त ‘2023(शनिवार)* को मुलाक़ात की। दिया कुमारी जी सभी बच्चों से बात कर प्रफुल्लित हुई , ई सी एम एस के महासचिव श्री मधुसूदन जी बिहानी व प्रधानाध्यापिका भावना भाटिया ने राज़कुमारी दिया कुमारी जी को इस प्लांटेशन ड्राइव और पूरे जयपुर में कमेटी करीब 25000 वृक्ष बाँटने के लक्ष्य के बारे में बताया, और समस्त कार्यक्रम की समीक्षा की ।सांसद दिया कुमारी जी ने ईसीएमएस के इस मिशन की प्रशंसा की, उन्होंने सभी बच्चों का दिल से स्वागत किया तथा सभी बच्चों तथा डिग्नीटरीज़ को अपने बंगले पर इस मिशन की सफलता के लिए मुँह मीठा करवाया ।दिया कुमारी जी को बच्चों ने वृक्ष के महत्त्व के लिये कुछ स्लॉगन्स भी सुनाये , बच्चों के मुख से पर्यावरण को बचाने के विचार सुनकर वह बहुत प्रभावित हुई । इस पल को चिरस्थायी बनाने के लिए उन्हें संस्कृति बनीपार्क द्वारा एक स्मृति चिन्ह तथा पौधा देकर सम्मानित किया गया ।

Taza Khabar