जयपुर18अगस्त23*वृक्ष हैं जीवन का आधार : धरती माँ का करें श्रृंगार
वृक्ष मानव जीवन का आधार है इसी ध्येय के साथ दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव माहेश्वरी समाज जयपुर (सोसायटी) की ओर से वृक्षारोपण एक पौधा : एक संकल्प महा अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस मुहिम के अंतर्गत दी एज्यूकेशन कमेटी आव् माहेश्वरी समाज (सोसायटी) जयपुर द्वारा 25000 वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है। इसी कार्यक्रम के तहत एमपीएस इंटरनेशनल में 16 अगस्त को कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि शशि तापड़िया व सुनीता कालानी द्वारा टेबुविया के 220 पौधे, 17 अगस्त को कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि श्री शिवचरण झंवर द्वारा नींबू के 222 पौधे वितरित किए गए। आज 18 अगस्त को कक्षा 10 के विद्यार्थियों हेतु मुख्य अतिथि दिगपाल सिंह श्रीमती रेखा कासट द्वारा आंवला और फालसा के 270 पौधे वितरित किए गए। इसी तरह प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों को अलग-अलग तरह के पौधे प्रतिदिन वितरित किए जाएँगे।
माननीय मुख्य अतिथि
महोदय, विद्यालय
सचिव श्री दीपक सारडा और प्राचार्या श्रीमती अर्चना ने विद्यार्थियों को वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए इस कार्यक्रम में सभी को सकारात्मक भागीदारी हेतु प्रेरित किया। साथ ही पौधों के रखरखाव के बारे में भी जानकारी दी। विद्यार्थी 1 वर्ष तक उस पौधे को पेड़ बनने तक की यात्रा व उससे जुड़ी अपनी भावनाओं को छायाचित्र व लेखन के माध्यम से अपनी कक्षाध्यापिका और ईसीएमएस मोबाइल ऐप पर तीन स्तरों पर सूचित करेंगे। यह गतिविधि विद्यार्थी के शैक्षणिक भाग का हिस्सा बन उसके नैतिक एवं सामाजिक विकास में सहायक होगी।
More Stories
लखनऊ6अगस्त25*लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई
नरवाना हरियाणा6अगस्त25* पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक किसान हितैषी थे-चौ0 जोगेन्द्र घासीराम नैन
कुशीनगर6अगस्त25*विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता जी को जन्मदिन की बधाई।