जयपुर17जुलाई*चोपड़ा धर्मशाला में आचार्य श्री विजय जयानंद जी महाराज जी के सानिध्य में सक्रांति पर्व मनाया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित होकर संतों का आशीर्वाद प्राप्त कर उपस्थित शहर के गणमान्य नागरिकों को शराब व सभी प्रकार के नशों के दुष्परिणाम अवगत करा नशा मुक्ति अभियान में सहयोग करने की अपील की। आचार्य जी ने नशे को सामाजिक बुराई बताते हुए उपस्थित गणमान्य नागरिकों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। मंच पर उपस्थित सभी संतो ने आंदोलन की सफलता के लिए आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में मेरे बड़े भाई रमेश आसवानी जी, पूर्व पेशकार रेवत राम जी, अरोड़ा समाज के पूर्व अध्यक्ष चंद्रप्रकाश जनवेजा जी उपस्थित रहे।
टीम पूजा भारती छाबड़ा
राष्ट्रीय अध्यक्ष शराबबंदी आंदोलन।
More Stories
अयोध्या8जुलाई25*रास्ते में निर्माण को लेकर दो पक्षों में तनाव,दोनों पक्षों के 14 लोगो का शान्ति भँग की आशंका में हुआ चालान
अयोध्या8जुलाई25*दो महीने से विधुत संकट का दंश झेल रहे ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
अलीगढ़8जुलाई25*Stf को मिली बड़ी कामयाबी,,, अलीगढ़ में पकड़ी अवैध असलहा फैक्ट्री