September 15, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जयपुर16अगस्त24*किशोर परामर्श एवं उनके हितार्थ विचार’* विषय पर आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला....

जयपुर16अगस्त24*किशोर परामर्श एवं उनके हितार्थ विचार’* विषय पर आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला….

जयपुर से ब्रजेश पाठक की रिपोर्ट यूपीआजतक

जयपुर16अगस्त24*किशोर परामर्श एवं उनके हितार्थ विचार’* विषय पर आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला….

माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर के *रुद्राक्ष* सभागार में 16 अगस्त, 2024 शुक्रवार को *किशोर परामर्श एवं उनके हितार्थ विचार* इस महत्वपूर्ण विषय पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री संजीव जी श्रीवास्तव, सीईओ, सीबीएसई, रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉ जितेंद्र नागपाल, वरिष्ठ सलाहकार एवं मनोचिकित्सक, श्रीमती अपराजिता दीक्षित, वरिष्ठ सलाहकार, शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण, श्रीमती गीता मेहरोत्रा, वरिष्ठ सलाहकार, शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण, विद्यालय के मानद् सचिव सीए गणेश जी बांगड़ व विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती रीटा जी भार्गव की उपस्थिति में विघ्नहर्ता गणेश जी के समक्ष दीप प्रज्वलन पूर्वक कार्यक्रम को गति प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रतिभागी के रूप में पधारे संपूर्ण देश के सीबीएसई विद्यालयों के 100 से अधिक प्रिंसिपल्स, काउंसलर्स व वरिष्ठ अध्यापक भी उपस्थित रहे।
विद्यालय के मानद् सचिव महोदय द्वारा आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया गया तथा *किशोर परामर्श और कल्याण* जैसी कार्यशालाओं के महत्व पर भी विशेष प्रकाश डाला गया। प्रातः 8:00 बजे से संध्या काल 5:00 बजे तक आयोजित हुई इस कार्यशाला में सर्वप्रथम विद्यालय प्रधानाचार्या द्वारा आयोजित हो रही कार्यशाला के उद्देश्यों से अवगत कराया गया। मनोरंजनात्मक गतिविधियों के साथ किशोरावस्था में विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य को किस प्रकार अच्छा रखा जा सकता है ? इस विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति ने आमंत्रित सभी प्रतिभागियों को कुछ नये प्रकार से सोचने हेतु प्रेरित किया।
छह सत्रों में आयोजित हुई इस कार्यशाला में ऑनलाइन माध्यम से जुड़े सीबीएसई के सचिव श्री हिमांशु गुप्ता ने *किशोर परामर्श और कल्याण* क्षमता निर्माण से जुड़ी इस कार्यशाला के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि इस प्रकार की कार्यशालाओं का वर्तमान में विशेष महत्व बढ़ गया है।
आमंत्रित सभी रिसोर्स पर्सन के द्वारा अलग-अलग सत्रों में मानसिक स्वास्थ्य एवं कल्याण सेवाऍ, इस क्षेत्र में शिक्षकों व परामर्शदाताओं की प्रभावी भूमिका एवं जिम्मेदारियाॅ, बच्चों में आ रहे भावनात्मक व व्यावहारिक परिवर्तन, बदलते परिदृश्य के अनुसार बच्चों की आवश्यकताओं को पहचानना एवं प्रबंधन पर ध्यान देना, विद्यार्थियों के हित में एक समग्र पारिस्थितिकी तंत्र की दिशा में काम करना, बाल संरक्षण हेतु विद्यालयों व परामर्श प्रणाली की भूमिका, बाल संरक्षण कानून प्रक्रियाओं का अवलोकन, विद्यालयों में जीवन कौशल और कल्याण नेतृत्व के लिए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन, परामर्श प्रक्रियाओं और मानव संसाधन विकास में नैतिक जिम्मेदारियों को सुनिश्चित करना जैसे विविध विषयों पर अनेक मनोरंजनात्मक गतिविधियों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। सीबीएसई कार्यशाला के इस विशेष अवसर पर विद्यालय में आमंत्रित अतिथियों व विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों की उपस्थिति में लाइफ स्किल लैब का भी उद्घाटन किया गया। कार्यशाला की समाप्ति पर विद्यालय परिवार की ओर से इस कार्यशाला की स्मृतियों को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु सीईओ, सीबीएसई अजमेर व सभी रिसोर्स पर्सन को स्मृति चिह्न भेंट किए गए और विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती आशी श्रीवास्तव ने उपस्थित सीबीएसई अधिकारियों, सभी रिसोर्स पर्सन, देशभर से पधारे सभी प्रतिभागियों के प्रति तथा कार्यशाला को सफल बनाने में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सक्रिय सभी कारकों के प्रति आभार प्रकट किया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.