जयपुर15जनवरी25*अंतर सदन खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
खेमाना रोड सादुलपुर स्थित आशा देवी विद्यालय में आज से चार दिवसीय अंतर सदन खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाज सेवी जोगेंद्र सिंह झाझरिया संस्था अध्यक्ष रामप्रताप पूनिया संरक्षिका आशा देवी पूनिया निदेशक डॉ कौशल पूनिया व सहनिदेशिका डॉ स्नेहा पूनिया ने सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का प्रारंभ चारों सदनों के बच्चों के द्वारा फ्लैग मार्च से किया गया। संरक्षिका आशा देवी पूनिया ने बताया कि अध्ययन के साथ-साथ खेलकूद का भी व्यक्तित्व विकास में अति महत्वपूर्ण योगदान होता है। निदेशक डॉ कौशल पूनिया ने अपने उद्बोधन में जोगेंद्र सिंह झाझरिया का स्वागत करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ पूनिया ने बताया इस प्रतियोगिता के तहत वॉलीबॉल, खो खो, रस्सी कुद,गोला फेक, टेबल टेनिस,बैडमिंटन, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, डिस्क थ्रो, लंबी कूद, ऊंची कूद, लेमन रेस इत्यादि खेलों का आयोजन किया जाएगा। सहनिदेशिका डॉ स्नेहा पूनिया ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता में अच्छी प्रतिस्पर्धा हो व खिलाड़ी अपने माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन करें। कार्यक्रम का संचालन किया अध्यापक प्रमोद शर्मा आशा दिनोदिया छात्रा रुचिका व तमन्ना द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य विनोद कुमार प्रबंधक सूदन सिंह जड़िया एवं समस्त अध्यापक व अध्यापिका उपस्थित रहे।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें