जयपुर15अगस्त24*स्वाधीनता दिवस के अवसर पर पुस्तक विमोचन समारोह आयोजित किया गया।
स्वाधीनता दिवस समारोह में स्नेह पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न एवं रोचक विषयों पर लिखी गई पुस्तको का विमोचन का आयोजन हुआ।इस समारोह में विद्यालय के सभी छात्र,अभिभावक,शिक्षक,प्राचार्या सहित् विद्यालय प्रबंधन के सभी गणमान्य सदस्य भी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतिभावान छात्रा सुश्री धनिष्ठा सोढ़ा व युवी सिंह द्वारा विद्यालय के छात्रों द्वारा लिखी गयी पुस्तकों का विमोचन किया गया । छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी पुस्तके मंच पर आकर प्रस्तुत की व पुस्तक के विषय मे विस्तार से बताया ।
मुख्य अतिथि सुश्री धनिष्ठा सोढ़ा ने छात्रों की रचनात्मक व मेहनत की सराहना की।उन्होंने कहा कि यह विद्यालय के लिए गर्व की बात है कि छात्र छात्राएं इतनी छोटी सी उम्र मे इतनी उत्कृष्ठ पुस्तके लिख रहे है ।
संस्था निर्देशिका शिवांशी शेखावत द्वारा भी अपने सम्बोधन मे छात्र छात्राओं के प्रयासों की प्रशन्सा की और आगे भी इसी प्रकार लेखन के क्षेत्र में योगदान देने के लिये प्रोत्साहित किया ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्राचार्या अनुपमा माहेश्वरी ने अपने उधबोधन मे कहा की पुस्तकों के माध्यम से छात्रों की सृजनशीलता व लेखन क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन हुआ।उन्होंने प्रबंधन सदस्यों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा आप सभी की उपस्तिथि व समर्थन से हीं यह आयोजन विशेष बन गया।उन्होंने सभी शिक्षकगनो विशेष रूप से ज्योति बोहरा व जयश्री के प्रयासों की सराहना की जिनके अथक प्रयासों से हि आज का कार्यक्रम सफल हो पाया है।
कार्यक्रम का संचालन अवनी पंचोली ने किया।
श्री बृजेश कुमार पाठक वशिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक लेंग्वेज हाउस का विद्यालय परिवार विशेष रूप से आभारी है।जिन्होंने छात्र छात्राओं को पुस्तक लिखने का मंच प्रस्तुत किया व निरंतर प्रोत्साहित किया।
सभी छात्रों के उत्साह व रचनात्मक लेखन को प्रोत्सहन देने वाला यह आयोजन सभी के प्रयासों से यादगार बन गया।
More Stories
अनूपपुर15सितम्बर24*प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान नगरीय क्षेत्र अनूपपुर में भारी वाहनों का प्रवेश रात्रि 12ः00 बजे तक रहेगा प्रतिबंधित
अनूपपुर15सितम्बर24*जिला योजना समिति की बैठक अब 17 सितम्बर को
अनूपपुर15सितम्बर24*उपपुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेंज द्वारा किया गया थाना कोतवाली का औचक निरीक्षण