जयपुर13सितम्बर25*आदिनाथ पब्लिक स्कूल को शिक्षा के क्षेत्र में मिला राष्ट्रीय सम्मान
जयपुर से ब्रजेश पाठक की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
जयपुर*12 सितम्बर,2025 आदिनाथ पब्लिक , 11 गांधी नगर, अलवर ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रयासों से जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। विद्यालय को एजुकेशन टुडे द्वारा आयोजित नॉर्थ इंडिया स्कूल मेरिट अवार्ड्स 2025 में “छात्रों की प्रगति एवं अधिगम सुधार” श्रेणी में अलवर में प्रथम एवं राजस्थान में प्रथम स्थान प्रदान किया गया है।
विद्यालय को यह सम्मान सम्मान कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया, विशेषज्ञ चर्चा, अभिभावक फीडबैक तथा विस्तृत सर्वेक्षण के आधार पर दिया गया है। पूरे उत्तर भारत से 1200 से अधिक प्रविष्टियों में से केवल 300 उत्कृष्ट विद्यालयों को चयनित किया गया, जिनमें आदिनाथ पब्लिक स्कूल ने विशिष्ट स्थान प्राप्त किया।
सम्मान समारोह महाराष्ट्र एजुकेटर्स समिट एंड अवार्ड्स 2025 के अंतर्गत 12 सितम्बर 2025 को द ललित होटल, मुंबई में आयोजित किया गया इस अवसर पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड एवं राजस्थान के श्रेष्ठ विद्यालयों को सम्मानित किया गयाl
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एड्रियन फ्रैंक ने यह सम्मान प्राप्त किया व इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान विद्यालय परिवार की निष्ठा, शिक्षकों की मेहनत, विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी विद्यालय इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेगा।
सफलता के इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष श्री अशोक कुमार जैन ‘अगोनीज़’ मय प्रबन्ध कार्यकारिणी ने अपनी शुभ कामनाएँ प्रेषित कीं व कहा कि यह उपलब्धि आदिनाथ पब्लिक स्कूल की शैक्षणिक नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति सतत् प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वाछिंत 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*