जयपुर08जनवरी25*वीमेन सोशल एसोसिएशन (JWSA) का बिज़नेस मीट और नववर्ष समारोह धूमधाम से संपन्न
ड्रीम अचीवर्स द्वारा 7 जनवरी 2025 को होटल संस्कार प्राइम, जयपुर में जयपुर वीमेन सोशल एसोसिएशन (JWSA) का भव्य बिज़नेस मीट और नववर्ष समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर JWSA और ड्रीम अचीवर्स के सभी सदस्यों ने एक प्रेरणादायक और ऊर्जा से भरपूर सत्र का आनंद लिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही लक्ष्मी अशोक जी ।
मुख्य वक्ता शिप्रा ओझा ने “व्यवसाय और परिवार का प्रबंधन” विषय पर अपने अनुभव साझा किए और सफल उद्यमी बनने के टिप्स दिए। उन्होंने महिलाओं को यह सिखाया कि कैसे परिवार और व्यवसाय के बीच संतुलन बनाकर अपने सपनों को साकार किया जा सकता है।
समारोह की एक खास बात यह रही कि कुछ महिला स्टार्टअप्स ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। इसने न केवल उन्हें अपने काम को प्रदर्शित करने का अवसर दिया बल्कि उन्हें अन्य सदस्यों से उपयोगी फीडबैक और नई संभावनाएं तलाशने का मौका भी मिला।
इसके अलावा, कार्यक्रम में केक कटिंग, गेम्स और लकी ड्रॉ जैसी गतिविधियों ने सबका मनोरंजन किया।
संस्थापक प्रीति गोयल ने कहा, “JWSA महिलाओं के स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने और उनके व्यवसाय व कौशल को विकसित करने का एक मजबूत मंच है। हमारा क्लब एकजुटता और सहयोग में विश्वास रखता है और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
इस आयोजन में सभी को ड्रीम अचीवर्स क्लब द्वारा आयोजित 11 व 12 जनवरी को अपनी आगामी बैंड बाजा बारात डिजाइनर एंड लाइफस्टाइल एग्जिबिशन जो फोर्ट रेस्टोरेंट के इनवाइट्स भी दिए गए।
इस आयोजन ने न केवल सदस्यों को प्रेरणा दी बल्कि एक साथ आने और नए संबंध बनाने का भी शानदार अवसर प्रदान किया। यह सभी के लिए एक यादगार और प्रेरणादायक अनुभव रहा।
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।