जयपुर05अक्टूबर23*फुल मार्क्स के तत्वाधान में कला समाहित शिक्षण: एक अवलोकन पर एक कार्यशाला का आयोजन हुआ।
N.k.PUBLIC SCHOOL
RAJAWAS, GRAND SIKAR ROAD, JAIPUR
एन.के .पब्लिक विद्यालय ग्रेंड सीकर रोड़ जयपुर में 05 अक्टूबर, 2023 गुरुवार को फुल मार्क्स के तत्वाधान में (आर्ट इंटीग्रेशन) कला समाहित शिक्षण: एक अवलोकन (नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ में) पर एक कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यशाला में सुनीता बुगालिया ने बताया कि…50. विद्यालयों के ..120…. शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भाग लिया। विषय विशेषज्ञा के रूप में श्रीमती सुनयना नागपाल (सुप्रसिद्ध शिक्षाविद एवं लेखिका ) को आमंत्रित किया गया था। दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती कविया प्रेमा ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया । बताया कि कला समाहित शिक्षा द्वारा विद्यार्थियों की रचनात्मकता और सशक्त सम्प्रेषण, जो कि इक्कीसवीं सदी के महत्वपूर्ण कौशल हैं, उन्हें निखारा जाना चाहिए। विषय विशेषज्ञा ने नई शिक्षा नीति में प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा और हिंदी भाषा के महत्व को समायोजित करने, संस्कृति को बढ़ावा देने तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, समावेशी शिक्षण और कला समेकित शिक्षण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। कार्यशाला अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक रही। इस कार्यशाला के लिए प्रबंधक निदेशक डॉ० एन.सी.लुनायच ने कहा कि यह विद्यार्थियों के ज्ञानार्थ रचनात्मक अध्ययन व अन्य विषयों को समायोजित करके पढ़ाने के लिए उपयोगी सिद्ध होगी । निदेशक महोदय, कुलदीप सिंह ने कहा कि कला समेकित विषय के माध्यम से कक्षा में अध्ययन कराते समय रोचक ,रचनात्मक , क्रियात्मक गतिविधियों के साथ अध्ययन करवाएंगे ।जिससे विद्यार्थी अधिक से अधिक अध्ययन में रुचि लेकर रचनात्मक गतिविधियों से जुड़कर अध्ययन करेंगे।शिक्षा में गुणवत्ता हासिल करने के लिए विषय को रोचक ,ज्ञानवर्धक बनाकर पढ़ाया जाएं।फुल मार्क्स प्रशासन के वरिष्ठ मैनेजर श्री अनिल भार्गव ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए। सभी अतिथियों के साथ रिजिनल मैनेजर दीपक भार्गव सीनियर एरिया मैनेजर बृजेश पाठक एरिया मैनेजर खुशबू भटनागर को गुलदस्ता भेंट कर और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यशाला का समापन किया गया।
More Stories
मथुरा19अप्रैल25* हनुमान जी महाराज का यज्ञ एवं निरंतन 41 देवासीय महाकीर्तन का आयोजित किया*
मथुरा 19 अप्रैल 2025*थाना सुरीर पुलिस द्वारा 40 पव्वे देशी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
गोरखपुर 19अप्रैल25*के वक्फ़ नंबर 67 की पूरी दास्ताँ (पार्ट-2)*