जयपुर03दिसम्बर2023*संस्कार ग्राउंड में स्पोर्ट डे की धमाल।
जयपुर से ब्रजेश पाठक की खास रिपोर्ट यूपीआजतक।
सिरसी रोड स्थित संस्कार ग्राउंड में आज दिनांक 3 दिसम्बर 2023 को संस्कार स्पोर्ट डे की जोश भरी धमाल रही । इस अवसर पर परम्परागत प्रार्थना के साथ संस्कार म्यूजिक समूह के द्वारा शानदार गायन -वादन का प्रदर्शन किया गया | शाला अध्यक्ष श्रीमती रिया थायारियामल के साथ विद्यालय निदेशक सुश्री दिशा थायारियामल, श्री शिवेन थायारियामल , शाला प्राचार्य महोदया श्रीमती नीलम भारद्वाज तथा श्रीमती गिरधर कुमारी के साथ विशेष अतिथि एशियन गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता सुश्री दिव्य कीर्ति सिंह राठौर के साथ मशाल प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया | इसके बाद मार्चपास्ट के साथ एन.सी.सी दस्ते के द्वारा परेड का प्रदर्शन किया गया | संस्कार बैंड के द्वारा भी उतराखंडधुन , स्काटधुन का प्रदर्शन किया गया | इस अवसर पर संस्कार योग समूह के द्वारा योग का अनुपम प्रदर्शन किया गया | इसके साथ ही नृत्य के सांस्कृतिक झाँकियाँ प्रस्तुत की गई | इस अवसर पर मार्शल आर्ट का भी बहादुरी भरा प्रदर्शन किया गया | इस खेल समारोह में कई तरह की दौड़ रखी गई | विजेता धावकों को मैडल पहना कर उनकी खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित किया गया | इस अवसर पर सर्वश्रेष्ट खिलाडी विद्यार्थी प्रिंस तथा पायल नेहरा को ट्रोफ़ियां देकर उनका सम्मान किया गया | इस अवसर पर शाला प्राचार्य महोदया श्रीमती नीलम भारद्वाज के दवारा अपने स्वागत भाषण अतिथियों का स्वागत करते हुए खिलाडियों के निरंतर श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कमाना की गयी |
खेल क्षेत्र में श्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले विधार्थियों के द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित कर समारोह की मुख्य अतिथि शाला अध्यक्ष श्रीमती रिया थायारियामल से कार्यक्रम की शुरुआत की अनुमति मांगी गयी |
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने