जयपुर01सितम्बर24*मोनिका शर्मा और ईशा कोहली ने जीता स्टेकवाक मिस और मिसेज इंडिया इंटरनेशनल,2024 का खिताब*
जयपुर: डे नाइट मोशन और पिक्चर द्वारा होटल वी वन प्राइड जयपुर में आयोजित किए गए ब्यूटी पेजेंट स्टेकवाक मिस और मिसेज इंडिया इंटरनेशनल,2024 का खिताब मिसेज केटेगरी मै मोनिका शर्मा ने जीता जबकि मिस केटेगरी मै ईशा कोहली ने जीता ,मिस केटेगरी में फर्स्ट रनर उप नेहा दयीया, सेकंड रनर उप प्रियांशी चौकसे, थर्ड रनर उप अक्षरा सिंह,बेस्ट वाक खुशी जांगिड़, बेस्ट आइ सहनाज खान, जबकि मिसेज केटेगरी मै फर्स्ट रनर उप पूजा शर्मा, सेकंड रनर उप अर्चना यादव, थर्ड रनर उप भारती सोनी बनी आयोजक पीयूष शर्मा ने बताया कि प्रतिभागियों का मेकअप टोटल मेक ओवर सलून द्वारा किया गया, जबकि निवारा अकादमी, राम सुनीता मीना डिजाइनर लहंगा और तृप्ति विजय की ड्रेस पहन कर मॉडल ने वाक की ,कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर सुनीता मीना रहीं,
More Stories
अनूपपुर15सितम्बर24*अनूपपुर जिले के पालक मंत्री दिलीप अहिरवार का भ्रमण कार्यक्रम
अनूपपुर15सितम्बर24*जिला व सम्भाग स्तरीय बालक/बालिका 17,19 वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
अनूपपुर15सितम्बर24*प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान नगरीय क्षेत्र अनूपपुर में भारी वाहनों का प्रवेश रात्रि 12ः00 बजे तक रहेगा प्रतिबंधित