जयपुर 27 मार्च*”गुमान राजस्थान” सम्मान से सम्मानित हुए समाज सेवी राहुल शर्मा ।
जयपुर, राजस्थान
महिला सशक्तिकरण की नींव को संवर्धित करने में सराहनीय योगदान निभाने के लिए *”साकार महिला विकास* समिति”*का गठन हुआ ।
इस लोकप्रिय समिति की कार्यप्रणाली जयपुर, राजस्थान में स्थानीय तौर पर महिलाओं व लडकियों के विकास में कारगर है ।
विगत दिनांक 26 मार्च 2023 रविवार के दिन राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय पर प्रसिद्ध व प्रेरणादायक व्यक्तित्व की श्रेण इक्यावन ( 51 ) विभुतियों के अनुकरणीय कृतित्व की सराहना करते हुए “गुमान राजस्थान” सम्मान से सम्मानित किया गया ।
इस पंक्ति में बेटी फाउण्डेशन राष्ट्रीय प्रदेशाध्यक्ष आदरणीय श्री राहुल शर्मा जी को उनके मिलनसार, अनुकरणीय व्यक्तित्व और बेटियों के संरक्षण में ख्याति प्राप्त योगदान देने के उपलक्ष्य में *”साकार महिला विकास समिति”* के द्वारा “गुमान राजस्थान” सम्मान से सम्मानित किया गया ।
इस समिति की अध्यक्ष – “निशा पारीक जी” एवम् संरक्षक – “प्रमिला खण्डेलवाल जी” ने कार्यक्रम में गणमान्य सदस्यों का स्वागत कर औचित्यपूर्ण गरिमा को बनाए रखा ।
इस उपलब्धि हेतु राहुल शर्मा जी ने अपनी मन की भावना इस प्रकार प्रदर्शित की कि इस कार्यक्रम के समस्त आयोजकों, संचालकों को और समिति की समस्त सदस्य प्रणाली को ह्रदय की गहराईयों से धन्यवाद ज्ञापित किया ||
More Stories
जबलपुर29सितम्बर25*मंत्री प्रहलाद पटेल की मां का निधन: 89 साल की आयु में ली अंतिम सांस
बाराबंकी29सितम्बर25*कक्षा 10 A की छात्रा आर्या शुक्ला को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनाया गया।
कर्नाटक29सितम्बर25*दिल्ली ऐतिहासिक विरोध के लिए तैयार: कर्नाटक के घुमंतू अनुसूचित जाति समुदायों ने आरक्षण न्याय की मांग की,