जयपुर 27 जून 24*आज, दिनांक 27 जून 2024 को देवी नगर में अनवांटेड मूवी का ऑडिशन बॉलीवुड बाबा फिल्म एकेडमी द्वारा संपन्न किया गया। इस ऑडिशन में शहर की विभिन्न प्रतिभाएं ने अपने ताल्लुक को प्रस्तुत किया। ऑडिशन के मुख्य कार्यक्रम में बॉलीवुड के प्रसिद्ध लेखक श्री इकराम अख्तर जी के संरक्षण में इसका आयोजन किया गया था। एकेडमी के निदेशक श्री नवीन श्रीवास्तव जी ने बताया कि पहले भी बोलीवूड़ बाबा ने घोसतान्ना और प्यार वार मे राजस्थान के कलाकारो को काम दिया है और इस मूवी अन वांटेड के लिये जुलाई से कलाकारों के लिए निखारने की क्लासेस शुरू होंगी, जो मुफ्त होंगी। जल्द ही फिल्म की स्टार कास्ट का चयन किया जाएगा और शूटिंग भी शुरू की जाएगी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*बरई सलेम गौशाला रेंज चायल में आयोजित हुआ संवेदीकरण कार्यशाला*
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*