जयपुर 15/11/25*वार्षिकोत्सव-2025 वार्षिक पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम(प्राइमरी वर्ग)
जवाहर नगर स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के तक्षशिला सभागार में आज दिनांक 15.11.2025 को प्राइमरी वर्ग का वार्षिकोत्सव समारोह पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि श्री बिट्ठल तोषनीवाल,सुप्रसिद्ध व्यवसायी व समाजसेवी तथा विशिष्ट अतिथि, श्री सुशील डागा,एडवोकेट व कंपनी सेक्रेटरी थे। इस अवसर पर माहेश्वरी शिक्षा समिति व विद्यालय के चेयरमैन श्री उमेश सोनी,वाइस चेयरमैन श्री निर्मल दरगड़,महासचिव शिक्षा श्रीकमल सोमानी, मानद सचिव श्री (सी.ए) संजय बांगड़,कोषाध्यक्ष श्री अरुण मालू, भवनमंत्री श्री प्रवीण लड्ढा,विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रीता भार्गव तथा शिक्षा समिति के अन्य गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप-प्रज्वलन के साथ हुआ। चेयरमैन श्री उमेश सोनी ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और आगंतुकों का स्वागत व अभिनंदन करते हुए भाषण दिया। महासचिव शिक्षा श्री कमल सोमानी ने दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव द माहेश्वरी समाज(ईसीएमएस) के विज़न तथा शिक्षा सचिव श्री (सी.ए) संजय बांगड़ ने विद्यालय के विकास-कार्यों के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार के बारे में भावी योजनाओं की परिकल्पना प्रस्तुत की। प्राचार्या श्रीमती रीता भार्गव ने विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों की रिपोर्ट पेश की।मंचासीन मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, प्रबंध समिति और प्राचार्या ने अनेक प्रतियोगिताओं एवं वर्षभर आयोजित गतिविधियों में अव्वल रहे छात्रों को पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने अपने उद्बोधन के माध्यम से शिक्षा समिति व विद्यालय की शिक्षा-प्रणाली की प्रशंसा करते हुए छात्रों को अपने कौशलों का विकास करके समाज व देश की प्रगति में योगदान हेतु प्रोत्साहित व प्रेरित किया।
समारोह का मुख्य आकर्षण प्राथमिक नौनिहाल छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रम रहे। समारोह की इन इन्द्रधनुषी प्रस्तुतियों में सर्वप्रथम “गणेश वन्दना” प्रस्तुत की गई। आगे के सभी कार्यक्रम नाट्य कथानक “स्वप्निल संसार“ नाटक पर आधारित थे, जिसमें बताया गया कि हर बच्चे के भीतर एक स्वप्निल संसार बसता है और जब वह सपनों को साकार करने की राह पर बढ़ता है, तो वही स्वप्निल संसार में बदल जाता है। जीवन में बड़ा बनने के लिए सबसे ज़रूरी है — बड़ा सपना देखना । – कथ्य प्रदर्शित किया गया। इस थीम पर आधारित प्रस्तुतियों में कक्षा प्राइमरी वर्ग के नौनिहाल छात्र-छात्राओं के भारतीय-पाश्चात्य शैली के नृत्य,गायन आदि के साथ ही अन्तिम आकर्षक कड़ी के रूप में ऑर्केस्ट्रा (वाद्यवृंद) रहा जिसमें भारतीय व पाश्चात्य दोनों ही वाद्य-यंत्रों के माध्यम से मधुर ध्वनि-सौन्दर्य का प्रसार किया गया।
विद्यालय के हेड बॉय ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।
जयपुर से ब्रजेश पाठक की रिर्पोट

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*