जयपुर 04 जुलाई* राजा पार्क स्थित 2 जुलाई को Boozeup Club में मिस एंड मिसेज ब्यूटी ऑफ इंडिया 2023 का ऑडिशन हुआ।
रिपोर्ट – न्यूज़ यूपी आज़तक
जयपुर 04 जुलाई* कई शहरों से ऑडिशन मे मिस एंड मिसेज कंटेस्टेड ने भाग लिया। मिस एंड मिसेज ब्यूटी ऑफ इंडिया के डायरेक्टर मास्टर विक्की एंड फाउंडर नर्सिंग ऑफिसर मिस ज्योति नागर सहित मिस आफ द ईयर रिया गोकलानी, फर्स्ट रनर अप आकांक्षा नेगी, प्रोफेशनल मॉडल हेतल यादव, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हिमांशी गौर, मिस इंडिया पेसिफिक क्वीन शालू मेहरा, फैशन स्टाइलिश हरियाली सिंह, प्रोफेशनल सिंगर एंड मॉडल सिमरन सिंह खींची, मिस्टर राघव शर्मा, एंड बृजेश पाठक ऑडिशन के जज रहे ब्यूटी ऑफ इंडिया के हेड मैनेजर मुसाफिर हुसैन और टीम मेंबर्स ने ओडिशन को मेनेज किया
वही एंकर कुमार देवराज ऑडिशन के एंकर रहे
मिस एंड मिसेज ब्यूटी ऑफ इंडिया के डायरेक्टर मास्टर विक्की एंड फाउंडर नर्सिंग ऑफिसर मिस ज्योति नागर ने बताया की मिस एंड मिसेज ब्यूटी ऑफ इंडिया का ग्रैंड फिनाले अगस्त में किया जाएगा
और साथ ही मिस एंड मिसेज ब्यूटी ऑफ इंडिया के हेड मैनेजर मिस्टर मुसाफिर हुसैन ने बताया कि यह जयपुर का फर्स्ट ऑडिशन था एंड सेकंड ऑडिशन अजमेर सिटी में किया जाएगा
More Stories
दिल्ली15सितम्बर24*अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, भाजपा के मंसूबों पर फिर गया पानी।
कौशाम्बी15सितम्बर24*दर्शन कर घर लौट रहे चार पहिया वाहन बाइक को बचाने के चक्कर में पलटा आधा दर्जन घायल*
लखनऊ15सितम्बर24*राजधानी में सरकार की नाक के नीचे पत्रकार आशुतोष दुबे पर जानलेवा हमला।