जम्मू कश्मीर04नवम्बर24*विधानसभा जम्मू-कश्मीर में धारा 370को लेकर जबरदस्त हंगामा*
धारा 370 को लेकर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ है। PDP ने धारा 370 की वापसी पर प्रस्ताव मंजूर करने की मांग की है। दरअसल पुलवामा का प्रतिनिधित्व करने वाले पीडीपी विधायक वहीद पारा ने पहले सत्र में ही एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसमें संविधान सभा के समान जम्मू-कश्मीर यूटी विधानसभा की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया गया और जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति की बहाली का आह्वान किया गया। एआईपी पार्टी के विधायक शेख खुर्शीद ने प्रस्ताव पर विधायक पीडीपी वाहिद पैरा का समर्थन किया।
More Stories
कौशाम्बी28सितम्बर25*सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत*
कौशाम्बी28सितम्बर25*सीओ अभिषेक सिंह ने मूरतगंज चौराहे पर चलाया वाहन चेकिंग अभियान*
अयोध्या28सितम्बर25*मां कामाख्या धाम में ऐतिहासिक 251 मीटर लंबी चुनरी यात्रा