जम्मू कश्मीर01मार्च25*बीजेपी की विधायक शगुन परिहार का बड़ा दावा, ‘जम्मू कश्मीर में धारा 370 अब जम्मू-कश्मीर में कभी वापस आ ही नहीं सकता है*
* बीजेपी विधायक शगुन परिहार ने इस मसले को लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और नेशनल कॉन्फ्रेंस को घेरा है।
* उन्होंने दोनों पार्टियों पर जम्मू-कश्मीर की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है.
* कटरा में बीजेपी विधायक शगुन परिहार ने मीडिया से बातचीत में कहा, “पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस धारा 370 के नाम पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
*ये सिर्फ और सिर्फ गुमराह ही करते रह जाएंगे, जबकि धारा 370 अब जम्मू-कश्मीर में कभी वापस आ ही नहीं सकता है।*

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*